भोपाल।
भोपाल में क्षत्रिय मरठा कलार समाज ने ‘स्वजातीय मिलन और सम्मान समारोह’ के साथ ही महिलाओं का हल्दी कुमकुम समारोह भी बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ‘अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयनारायण चौकसे (चेयरमैन, एलएनसीटी ग्रुप) और अन्य अतिथियों ने कलचुरी समाज की एकता-अखंडता के साथ ही शैक्षणिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
‘श्री क्षत्रिय मरठा कलार कलचुरी समाज’ और ‘श्री गणेश सहस्रबाहु सांस्कृतिक कल्याण समिति’ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार (9 फरवरी) को अशोका गार्डन में एकतापुरी स्थित श्री गणेश सहस्रबाहु मंदिर परिसर में आयोजित भव्य समारोह की अध्यक्षता वृंदावन (मथुरा) से पधारे स्वजातीय संत स्वामी डा. हरिहरानंदजी महाराज ने की। समारोह का शुभारंभ श्री शिवजी भगवान, श्री गणेशजी भगवान और कलचुरी समाज के आराध्य भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन के विग्रह की पूजा-अर्चना के साथ हुआ जिसके बाद स्वामी डा. हरिहरानंद महाराज ने भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन कथा का पाठ किया।
महिलाओं ने मनाया हल्दी-कुमकुम
महिला मंडल द्वारा ‘हल्दी-कुमकुम’ आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने एक-दूसरे को गुड़-तिल का मीठा खिलाकर हल्दी-कुमकुम का तिलक लगाया। समिति अध्यक्ष श्रीमती कला गंगभोज के नेतृत्व में सभी महिलाओं को सुहाग सामग्री और उपहार भेंट किए गए। इस दौरान समिति की सभी सदस्य महिलाएं एक ड्रेस-कोड में समाज की एकता को प्रदर्शित करती नजर आईं। बता दें कि हल्की-कुमकुम दरअसल महिलाओं का सांस्कृतिक समारोह है जिसे मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
मंदिर के लिए और अधिक योगदान की अपील
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में मुख्य रूप से कलचुरी समाज की एकता और चतुर्दिक उत्थान के लिए गंभीर प्रयास किए जाने पर आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही आयोजन स्थल भगवान श्री गणेश सहस्रबाहु मंदिर को और भी सुशोभित करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास और योगदान करने की अपील स्वजातीय बंधुओं से की। इस दौरान बच्चों और महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
मेधावी बच्चों का सम्मान
साथ ही 2024 में 10 वीं 12 वी कक्षा में उच्च-अंकों से उत्तीर्ण बच्चों को भी सम्मानस्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह में प्रतिष्ठित समाजबंधु श्री रविंद्र गंगभोज के पुत्र ऋग्वेद गंगभोज को प्रतिष्ठित “एबेकस UCMIS (यूनीवर्सल कंसेप्ट मेंटल अर्थमेटिक सिस्टम) कंप्टीशन में चैंपियन ट्रॉफी जीतने एवं राष्ट्रीय ट्रॉफी में सफलता हासिल करने पर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट योगदान के लिए अभिनंदन
समिति में आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों, विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने वाले सदस्यों और मंदिर जीर्णोद्धार हेतु उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों का समिति की ओर से विशेष अभिनंदन किया गया।
ये रहे उपस्थित
संत स्वामी डॉ. हरिहरानंद महाराज (वृन्दावन, मथुरा) की अध्यक्षता में हुए समारोह में विख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद श्री मा.जयनारायण चौकसे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एलएन मालवीय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा कलार समाज), एडवोकेट एमएल राय (राष्ट्रीय महासचिव, अ.भा. हैहय कलचुरि महासभा), श्री बीरेंद्र पप्पू राय (प्रदेश महासचिव, अ.भा. हैहय कलचुरी महासभा), श्री किशोर राय (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ), श्री अमृतलाल धुवारे (पूर्व अध्यक्ष, सर्ववर्गीय कलार समाज बालाघाट), श्री कल्पना राय (अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक मंच कलचुरी समाज), श्रीमती डॉली मालवीय (मित्र-मंडली कलार समाज भोपाल), श्री राजेश राय (पत्रकार भोपाल), एकवोकेट श्री शिवा राधेश्याम जायसवाल भोपाल, श्री सुरेश जायसवाल (सीहोर) समेत कई गणमान्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। समिति के अध्यक्ष राजन सेवईवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने सहभोज का आनंद लिया।
(श्री गणेश सहस्त्रबाहु मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी श्री प्रभाकर राउत द्वारा दी गई रिपोर्ट)
समाचार
समाज
भोपाल में क्षत्रिय मरठा कलार समाज के सम्मान समारोह में गाढ़े हुए हल्की-कुमकुम के रंग; समाज के चतुर्दिक उत्थान में योगदान का संकल्प
- by admin
- February 10, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 months ago
















Leave feedback about this