February 28, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized

राम ते अधिक रामकर दासा….महाशिवरात्रि पर जब ‘राम’ ने किया हनुमान का गुणगान; राधाकृष्ण मंदिर में स्वरुपों का पांचवा स्थापना दिवस समारोह

आगरा
‘राम ते अधिक रामकर दासा’’ का संदेश ही सुंदरकांड का सार है। लोहामंडी में शिवहरे समाज की धरोहर ‘राधाकृष्ण मंदिर’ में महाशिवरात्रि के पावन दिन श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ द्वारा सुंदरकांड की ‘अति-सुंदर’ प्रस्तुति ने इसे साक्षात कर दिया। उस पर शिवहरे महिलाओं ने जुगलबंदी कर ‘राम की शाम’ में चार चांद लगा दिए। देर शाम महाआरती और प्रसाद-वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

मौका था राधाकृष्ण मंदिर में राम-दरबार एवं अन्य स्वरूपों के पांचवे प्रतिष्ठा (स्थापना) दिवस समारोह का। बता दें कि पांच वर्ष पूर्व 21 फरवरी, 2020 को महाशिवरात्रि के दिन ही मंदिर में तीन दिवसीय ‘श्री शिव पंचायतन प्रतिष्ठा (स्थापना) महोत्सव’ का शुभारंभ हुआ था जिसके अंतर्गत संकटहरण महादेव (शिव-दरबार) के साथ ही राम दरबार, दुर्गा मां और हनुमानजी के स्वरूपों की प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण विधिविधान से कराई गई थी। शिव-दरबार और हनुमानजी के स्वरूप की स्थापना मंदिर प्रबंधन की ओर से कराई गई थी, जबकि राम दरबार की स्थापना मंदिर कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ ने अपने स्वर्गवासी माता-पिता श्री चिरंजीलालजी शिवहरे और श्रीमती ब्रह्मादेवी शिवहरे की स्मृति में कराई थी। दुर्गा मां के स्वरूप की स्थापना श्री धीरज शिवहरे एवं श्री नीरज शिवहरे (त्रिमूर्ति ग्राफिक्स) परिवार ने कराई थी।।

बीते रोज महाशिवरात्रि पर मंदिर में ‘संकटहरण महादेव’ की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। लेकिन शाम साढ़े चार बजे के बाद जो भी श्रद्धालु मंदिर में पहुंचा, तो सुंदरकांड की प्रस्तुति में रमकर रह गया। रामभाई की मधुर आवाज में सुंदरकांड का एक-एक शब्द पूर्ण ऊर्जा के साथ उच्चारित होता हुआ श्रोताओं के अंतःकरण को झंकृत करता रहा। तीन घंटे कब बीत गए, पता ही नहीं चला। शाम साढ़े सात बजे सुंदरकांड के समापन के बाद महाआरती की गई। इस दौरान राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता और उनकी कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

इन महिलाओं ने की जुगलबंदी
राधाकृष्ण महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूनम गुप्ता, श्रीमती नेहा शिवहरे, श्रीमती उर्मिला गुप्ता, श्रीमती संगीता शिवहरे, श्रीमती रितु गुप्ता, श्रीमती हेमलता शिवहरे, श्रीमती रजनी शिवहरे, श्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती रिंकी शिवहरे, श्रीमती मधु गुप्ता समेत अन्य महिलाओं ने सुंदरकांड में रामभाई के साथ सामूहिक जुगलबंदी की। इस दौरान रामभाई के परिवार से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अल्का गुप्ता, पुत्र यश गुप्ता और शौर्य गुप्ता के साथ परिवार की श्रीमती सुनीता शिवहरे, श्रीमती रेखा शिवहरे, राहुल शिवहरे-शिवि शिवहरे, हार्दिक शिवहरे, श्वेता शिवहरे, आद्या शिवहरे आदि मौजूद रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    सरजू गुप्ता ‘काकेभाई’ ने गरीब बच्चों संग सेलिब्रेट की

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः- स्व. श्रीमती बसंती देवी गुप्ता (पत्नी स्व.

    समाचार

    आगराः श्री लालता प्रसादजी शिवहरे की उठावनी 26 फरवरी

    समाचार, समाज

    दिल्ली में जुटेंगे लाखों कलचुरी; महासभा ने ‘राजनीतिक चेतना

    समाचार

    25वां पुण्य-स्मरणः स्व. श्रीमती मुन्नीदेवी शिवहरे (पत्नी स्व. श्री

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;