आगरा।
पुराने लोग नया हौसला तो क्या देंगे।
इन बुजुर्गों से मिलते रहो, दुआ देंगे।।
कीठम स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों ने गुरूवार को अपनी ‘नन्ही परी’ का जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया। ‘नन्ही परी’ ने बर्थडे केक काटा और उन्हें उनकी ‘फेवरेट’ ट्रीट दी। उपहार में बुजुर्गों ने अपनी ‘नन्ही परी’ को अपनी ढेर सारी दुआओं से नवाजा।
यह ‘नन्ही परी’ है राधिका गुप्ता ‘शिवहरे’। बाग मुजफ्फर खां निवासी युवा कारोबारी (कृष्णा रेफ्रिजरेशन) श्री विशेष गुप्ता और श्रीमती श्रेया गुप्ता की बेटी है। माता-पिता ने राधिका का दूसरा जन्मदिन 11 सितंबर को इस वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाया, उसका पहला जन्मदिन भी इन्हीं बुजुर्गों के बीच सेलिब्रेट किया गया था। राधिका पहली बार अपने मम्मी-डैडी के साथ वृद्धाश्रम आई थी, तब एक महीने की थी। तब से अब तक होली, दीवाली जैसे ज्यादातर त्योहारों पर और परिवार में खुशी के हर मौके पर मम्मी-डैडी के साथ यहां आती है, और अपनी किलकारियों से वृद्धाश्रम के आंगन में खुशियां बिखेर जाती है।
राधिका व उसके परिवार और वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच यह खूबसूरत रिश्ता अब उस मुकाम पर आ पहुंचा है जहां कोई औपचारिकता या बेकल्लुफी नहीं रही। बुजुर्गों को इंतजार था 11 सितंबर का, तो उन्होंने वृद्धाश्रम से राधिका के डैडी को पहले ही फोन करवाकर कहलवा दिया कि इस बार बिटिया के बर्थडे पर छोले-भटूरे की ट्रीट चाहिए। बुजुर्गों की बात तो माननी ही थी। 11 सितंबर को सुबह से ही वृद्धाश्रम में हलवाई लग गए। दोपहर को राधिका अपने परिवारीजनों के साथ पहुंची तो बुजुर्गों के बीच उसे गोद में लेने, उसके सिर पर हाथ फेरकर, उसके मखमली गालों को थपथपाकर बधाई देने की होड़ सी लग गई। राधिका ने केक काटा, तो ‘हैप्पी बर्थडे’ की बधाइयां वृद्धाश्रम परिसर में गूंज गईं।
केक कटिंग सेरेमनी के बाद गोलगप्पे और दही-बड़े के स्टॉल खुल गए, जिनके स्वाद ने बुजुर्गों को उनके अच्छे दिनों की याद दिला दी। फिर मैस में दावत शुरू हुई जिसमें बुजुर्गों को उनके फेवरेट छोले-भटूरे के साथ पूड़ी, आलू की सब्जी, खीर, इमरती, रायता, पापड़, आचार और सलाद भी परोसे गए। इसके बाद सभी बुजुर्गों को फ्रूटी, छाछ, नमकीन, बिस्कुट के गिफ्ट-पैक भेंट किए गए।
बुजुर्गों की सेवा में राधिका के बाबा श्री अजय गुप्ता, दादी श्रीमती साधना गुप्ता, नाना श्री मुकुंद शिवहरे, नानी श्रीमती सोनिया गुप्ता, बुआजी श्रीमती निहारिका गौरव वर्मा और श्रीमती प्रकृति मोहित गुप्ता, मामा शिवम शिवहरे ‘गोलू’, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मोहिनी गुप्ता के साथ श्री विशेष गुप्ता की मित्र मंडली उमेश लालवानी, कुशाल अग्रवाल, अर्पित गुप्ता, विशु अग्रवाल, दीपक वर्मा, विशाल बंसल ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
श्री अऱविंद गुप्ता ने आयोजन को प्रेरक और अनुकरणीय बताते हुए कहा कि हमारे धर्म में ‘परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं, और किसी को कष्ट पहुंचाने से बड़ा कोई पाप नहीं’ माना गया है। इसीलिए हम सभी को ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों के जन्मदिन वृद्धाश्रमों, अनाथालयों या इस तरह के स्थानों पर सेलिब्रेट करने का संकल्प लेना चाहिए।
समाचार
समाज
वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की ‘नन्ही परी’ का जन्मदिन; युवा कारोबारी विशेष गुप्ता ‘शिवहरे’ की प्रेरक पहल; बेटी को यूं दे रहे सेवा के संस्कार
- by admin
- September 13, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 14 hours ago





Leave feedback about this