December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized समाचार

विधायक श्री विजय शिवहरे के मेट्रो अफसरों को निर्देश- एमजी रोड पर न लगने दें जाम, समय से करें अच्छा काम; आगरा में मेट्रो के दूसरे कॉरीडोर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

आगरा।
विधायक श्री विजय शिवहरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘आगरा मेट्रो रेल परियोजना’ के तहत एमजी रोड पर किए जा रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री विजय शिवहरे ने निर्धारित मानक और समयसीमा के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश मेट्रो-प्रोजेक्ट के अधिकारियों को दिए।

एमएलसी विधायक श्री विजय शिवहरे ने मेट्रो अधिकारियों को सख्त ताकीद किया कि निर्माण कार्य की वजह से स्थानीय लोगों को कम से कम असुविधा हो, इस बात विशेष ध्यान रखें। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने मेट्रो अधिकारियों से कहा कि मेट्रो के काम की वजह से सुभाष पार्क से लेकर कलक्ट्रेट और साईं का तकिया तक ट्रैफिक अक्सर बहुत गड़बड़ा जाता है, जिससे भीषण गर्मी में लोग जाम में फंस रहे है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब कभी भी ऐसी स्थिति बने तो साइट पर मेट्रो अधिकारियों को अपने कर्मचारी लगाकर ट्रैफिक के सुचारू संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। आपको बता दें कि आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत दूसरे कॉरीडोर का निर्माण कार्य एमजी रोड पर चल रहा है जिसकी वजह से खासतौर पर आगरा कॉलेज, सुभाष पार्क, धाकरान चौराहा, कलक्ट्रेट, सांई का तकिया पर ट्रैफिक व्यवस्था आए दिन बाधित हो जाती है।

मेट्रो अधिकारियों ने श्री विजय शिवहरे को आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक का सुचारू संचालन सुनिशचित करने की व्यवस्था की जाएगी। श्री विजय शिवहरे ने निरीक्षण में इस पर विशेष गौर किया कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप हो रहे हैं या नहीं। उन्होंने कुछ ऐसे प्वाइंट भी पाए जहां और अधिक तराई किए जाने की जरूरत थी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य के दौरान अच्छे से तराई की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि निर्माण कार्य पुख्ता हो सके। साथ ही उन्होंने मेट्रो कार्य के लिए एमजी रोड के ढके हिस्से के बाहर दोनों तरफ सड़क के गड्ढों की लेवलिंग कर पैच वर्क कराने के निर्देश भी मेट्रो अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आगरा मेट्रो के निर्माण की गुणवत्ता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष जोर है। वह परियोजना के अंतर्गत दूसरे कॉरिडोर का निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा 2026 में हर हाल में पूरा होता देखना चाहते हैं, इसीलिए गुणवत्ता के साथ निर्माण की गति पर भी ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान आसपास के रहने वाले लोग भी वहां आ गए। श्री विजय शिवहरे ने उनकी समस्याएं भी सुनीं, और मेट्रो अधिकारियों से उस पर बात की। निरीक्षण में श्री विजय शिवहरे के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट के डायरेक्टर श्री अरविंद राय, क्षेत्रीय पार्षद श्रीराम धाकड़, समाजसेवी श्री दिनेश पचौरी आदि उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video