आगरा।
लोहामंडी की शिवहरे गली में चल रहे नवरात्रि महोत्सव के पंडाल में बुधवार, 24 सितंबर की शाम देवी मैय्या को 56 भोग अर्पित किए गए। इस शाम की आरती मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे से करवाई गई। उन्होंने शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में लगातार तीसरे वर्ष अदभुत आयोजन के लिए शिवहरे युवा कमेटी को बधाई देते हुए इसे जागृत हिंदू चेतना की मिसाल बताया।

विधायक श्री विजय शिवहरे शाम आरती से पहले पंडाल में पहुंचे तो शिवहरे युवा कमेटी ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। पंडाल में पहुंचने पर श्री विजय शिवहरे को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शरद चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी श्री विपिन शिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने देवी मां की पूजा अर्चना और आरती के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोहामंडी के शिवहरे युवा हर साल जिस भाव और भावना के साथ नवरात्रि महोत्सव का आयोजन करते हैं, वह अदभुत और अनुकरणीय है।

श्री विजय शिवहरे ने युवा कमेटी की पूरी टीम खासतौर पर युवा भाजपा नेता हर्ष गुप्ता (कपिल डेयरी) और सुश्री दीपा शिवहरे का आभार व्यक्त किया। बता दें कि नवरात्रि महोत्सव के आयोजन में हर्ष गुप्ता हर वर्ष अग्रणी भूमिका में रहते हैं, वहीं सुश्री दीपा शिवहरे बडे समर्पण भाव और कुशलता के साथ प्रतिदिन देवी मां के नयनाभिराम श्रृंगार की जिम्मेदारी का निर्वहन करती हैं।

कार्यक्रम में अंजू गुप्ता, रेखा गुप्ता आशा शिवहरे, शिल्पी गुप्ता, नेहा शिवहरे, कमला शिवहरे, निशा शिवहरे, शैली शिवहरे, पूजा गुप्ता, नीलम, स्वप्निल गुप्ता, अनुपम शिवहरे, सीमा शिवहरे समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु औऱ महिलाएं उपस्थित रहीं। शिवहरे युवा कमेटी के हर्ष गुप्ता ने बताया कि गुरुवार, 25 सितंबर को देवी मैय्या अपने भक्तों को सोलह श्रृंगार के दर्शन देंगी। उन्होंने आगरा के सभी समाजबंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि वे कम से कम एक दिन अपन परिवार के साथ पंडाल में अवश्य पधारें।
Leave feedback about this