शिवपुरी।
शिवपुरी में ‘हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज महिला मंडल’ ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। रविवार शाम होटल युवराज में हुए समारोह में कलचुरी समाज के प्रतिभाशाली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। अंत में सभी ने स्वादिष्ट अन्नकूट-प्रसादी का आनंद लिया।
‘हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज’ के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रविंद्र शिवहरे ने अपने संबोधन में समाज की बाल-प्रतिभाओं को जमकर सराहा। कोलारस के पूर्व चेयरमैन श्री रविंद्र शिवहरे ने कहा कि भगवान सहस्रबाहु के जन्मोत्सव पर समाज ने जिस बड़ी संख्या में भागीदारी की है, उससे साफ है कि अब समाज ने एकजुटता का संकल्प ले लिया है और यह एकजुटता अब हर क्षेत्र में नजर आनी चाहिए। महिला मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे, मीडिया प्रभारी रेणुका शिवहरे, संगीता शिवहरे, रजनी शिवहरे और वंदना शिवहरे के प्रयासों से और श्री रविंद्र शिवहरे व श्री विपिन शिवहरे के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम संभव हो सका जिसके मंच पर समाज के बच्चे-बच्चियों ने गीत-संगीत, नृत्य और नाटिकाओं के माध्यम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मास्टर कुश राय ने ‘समाज की एकता’ विषय पर अपनी स्पीच से सभी को प्रेरित किया, वहीं डेविड शिवहरे और देवांश शिवहरे ने महाभारत के द्रोपदी-चीरहरण प्रसंग पर शानदार नाटिका प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित समाजजनों ने भरपूर तालियों से सराहा। नाटक में खुश्बू शिवहरे, युग और वैभव शिवहरे के अभिनय ने भी सभी को प्रभावित किया।
अभिनव शिवहरे (बेटू) ने ‘बागवान’ नाटक का शानदार मंचन किया। प्रस्तुति इतनी भावपूर्ण थी कि दर्शकदीर्घा में समाजबंधुओं की आंखें छलक आईं। इस नाटक में अभिषेक शिवहरे, पूनम शिवहरे, वैशाली शिवहरे, आकांक्षा शिवहरे, आकाश शिवहरे, विकास शिवहरे और नकुल शिवहरे ने भी अभिनय के जौहर दिखाए। इनके अलावा खुशबू शिवहरे, अंशिका शिवहरे, दिव्यांशी शिवहरे, अनमोल, दीक्षा शिवहरे, वर्षा शिवहरे, वैष्णवी शिवहरे, खुशी शिवहरे, युग शिवहरे, साधना शिवहरे, प्रिया शिवहरे, शिखा शिवहरे, वंशिका शिवहरे, हिमांशी शिवहरे, टुकटुक शिवहरे, अनन्या शिवहरे, आयुषी शिवहरे, परी शिवहरे, पूनम शिवहरे, मानसी शिवहरे, गर्व शिवहरे ने डांस, गीत-संगीत और भाषणों के माध्यम से जमकर तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव के साथ तरुण सत्ता के प्रधान संपादक डा. रामकुमार शिवहरे और कोलारस की पूर्व पालिका चेयरमैन श्रीमती निशा रविंद्र शिवहरे की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विपिन शिवहरे, नितिन शर्मा. मिनी कुलश्रेष्ठ और देवांश शिवहरे ने संयुक्त रूप से किया। महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में डा महेंद्र महाजन डी-लिट् और हरिओम की भी विशेष भूमिका रही।
समाचार
समाज
शिवपुरी में महिला मंडल के सहस्रबाहु जन्मोत्सव में बच्चों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग; एकजुट हो रहा है समाज-रविंद्र शिवहरे
- by admin
- November 12, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 9 months ago




















Leave feedback about this