आगरा।
लोहामंडी की शिवहरे गली में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में स्थापित देवी पंडाल में दूसरे दिन मंगलवार, 23 सितंबर को महिलाओं ने सुंदरकांड का पाठ किया जो देर शाम तक चला। बुधवार, 24 सितंबर को देवी मां के दरबार में छप्पनभोग का आयोजन किया गया है। पंडाल आयोजक ‘शिवहरे युवा कमेटी’ ने स्वजातीय बंधुओं से परिवार सहित आकर छप्पन-भोग के दर्शन-लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

मंगलवार की शाम 5 बजे से देवी पंडाल में सुंदरकांड का पाठ किया गया। महिलाओं ने ढोलक की ताल पर सुंदरकांड के सभी तीन श्लोक, दो छंद, 60 दोहे और 58 चौपाइयों का लयबद्ध वाचन किया। देर शाम सुंदरकांड के समापन के पश्चात देवी मां की आरती की गई। आज की आरती भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता से करवाई गई। आऱती के पश्चात बूंदी-सेव का प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम में राधा गुप्ता, काजल गुप्ता, दिव्या गुप्ता, रजनी गुप्ता, पूनम गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, पायल शिवहरे, रजनी शिवहरे, रितु शिवहरे, नीमा शिवहरे, मधु गुप्ता, अंजु गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, मेनका गुप्ता, रिंकी शिवहरे, कमलेश शिवहरे, रेनू शिवहरे, हेमलता शिवहरे, रेखा शिवहरे, शिवानी शिवहरे, सीमा गुप्ता, साधना गुप्ता, रचना, गुंजन गुप्ता, निधि गुप्ता, सौम्या गुप्ता समेत कई महिलाओं व युवतियों के अलावा शिवहरे युवा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों समेत कई समाजबंधु ने उपस्थित रहे।

Leave feedback about this