आगरा।
शिवहरे समाज एकता परिषद के नए अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता ने रविवार को एक अहम बैठक में अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है, जिस पर संस्थापक/संयोजक अमित शिवहरे और कोर कमेटी के चेयरमैन अंशुल शिवहरे समेत वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की।

बैठक में आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान एवं शिवहरे रत्न सम्मान समारोह’ की तैयारियों की समीक्षा की गई। कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता एडवोकेट ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 35 मेधावी बच्चों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। इस पर तय हुआ कि मेधावी सम्मान के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले पात्र बच्चों की प्रविष्टियां अब 25 सितंबर तक स्वीकार की जाएंगी। डा. गौरव गुप्ता ने कहा कि हम सभी सदस्य व पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र स्वजातीय मेधावी बच्चा सम्मान से वंचित न रहें।

डा. गौरव गुप्ता ने अपनी कार्यकारिणी में हिमांशु शिवहरे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है जो पूर्व कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष पद पर थे। अंकुर गुप्ता को परिषद के महासचिव पद पर और वरुण गुप्ता एडवोकेट को कोषाध्यक्ष पद पर बरकरार रखा है। सरजू गुप्ता और सत्यप्रकाश शिवहरे ‘लाला’ को मनोनीत किया गया है। अंकित गुप्ता को कमेटी का सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पंकज शिवहरे संगठन मंत्री होंगे। अमित गुप्ता व उदय गुप्ता को मंत्री बनाया गया है, मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी विवेक गुप्ता को दी गई है।

सुगम शिवहरे परिषद के फिरोजाबाद प्रभारी के रूप में काम करेंगे। अश्वनी गुप्ता ‘सनी’, तरुण शिवहरे, विकास शिवहरे ‘विक्की’, गौतम गुप्ता, सुनील शिवहरे, कुशल गुप्ता और आर्यन गुप्ता कार्यकारिणी के सदस्य होंगे।
कार्यकारिणी की घोषणा के बाद सभी ने परिषद की कोर कमेटी के चेयरमैन के रूप में अंशुल शिवहरे और नए अध्यक्ष के रूप में डा. गौरव गुप्ता का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। अन्य पदाधिकारियों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया है। बैठक में शिवहरे समाज एकता परिषद की लगभग पूरी टीम मौजूद थी।
Leave feedback about this