April 26, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शिवहरे समाज एकता परिषद ने सूरकुटी में मनाया स्व. श्री अतुल शिवहरे का जन्मदिन; ‘अतुल भैया’ की खबर से मायूस हो गए दृष्टिहीन बच्चे

आगरा।
शिवहरे समाज एकता परिषद ने 14 अगस्त को संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री अतुल शिवहरे का जन्मदिन कीठम स्थित सूरकुटी अंध विद्यालय के बच्चों के साथ उसी तरह मनाया, जिस तरह खुद अतुल शिवहरे हर साल सेलिब्रेट किया करते थे।
दरअसल कीठम स्थित सूरकुटी अंधविद्यालय के बच्चों को सुबह से अपने ‘अतुल भैया’ का इंतजार था.. वो आएंगे, तो उनका ‘हैप्पी बर्थडे’ सेलिब्रेट करेंगे। शाम चार बजे जैसे ही घंटी बजी, सारे बच्चे बड़े उत्साह से भोजनकक्ष में पहुंचे। लेकिन भोजनकक्ष में जाते ही उन्हें इस बार का माहौल कुछ बदला सा लगा। वैसा कोई शोर-शराबा नहीं था, कुछ आवाजें तो सुनाई दे रही थीं लेकिन वह आवाज गायब थी, जिसे वे सुनना चाहते थे। सब बच्चे कुर्सी पर बैठ गए, उनके हाथों में खाने के पैकेट, कोल्डड्रिंक और बिस्कुट पकड़ाए जाने लगे। ‘अतुल भैया कहां हैं, पहले उन्हें बर्थडे विश करनी है।’ एक बच्चे के इस सवाल पर बताना पड़ा कि तुम्हारे अतुल भैया अब इस दुनिया में नहीं हैं, पिछले महीने 4 जुलाई को उनका निधन हो गया था। यह सुनते ही बच्चे अवाक रह गए, उनका दुख और मायूसी उनके चेहरों पर नुमाया हो गई और कुछ देर बैठे रहने के बाद वे अपने कमरों में चले गए।
इससे पहले भोजनकक्ष में शिवहरे समाज एकता परिषद के सभी साथियों ने स्व. श्री अतुल शिवहरे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्कूल के रसोइये और अन्य कर्मचारी भी स्व. श्री अतुल शिवहरे का चित्र लगा देखा तो विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि स्व. श्री अतुल शिवहरे साल में करीब 5-6 बार तो यहां आते ही थे। अपना, अपने छोटे भाई डा.यश गुप्ता और भांजों का जन्मदिन तो यहां आकर इन्हीं दृष्टिहीन बच्चों के साथ मनाया करते थे। इसके अलावा होली-दीवाली जैसे बड़े त्योहारों पर भी वह यहां आते और बच्चों के लिए खाने-पीने की अच्छी-अच्छी चीजें लाते। बच्चे उनके सामने अपनी कोई जरूरत रखते तो उसे भी पूरा करते थे। सूरकुटी अंध विद्यालय से निकलकर परिषद की टीम हाइवे पर कीठम गेट के पास स्थित वृद्धाश्रम भी गए और वहां भी बुजुर्गों को भोजन के पैकेट, कोल्डड्रिंक और बिस्कुट के पैकेट दिए।
इस दौरान शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे, संस्थापक/संयोजक अमित शिवहरे, कार्यकारी अध्य़क्ष हिमांशु शिवहरे, महासचिव अंकुर शिवहरे, कोषाध्यक्ष एडवोकेट वरुण गुप्ता, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शिवहरे (लाला भाई), उपाध्यक्ष सरजू गुप्ता (काके भाई), मंत्री अंकित शिवहरे, फिरोजाबाद प्रभारी सुगम शिवहरे के साथ ही विशाल शिवहरे (नाई की मंडी) और हिमांशु शिवहरे भी मौजूद रहे। स्व. श्री अतुल शिवहरे के अनुज डा. यश गुप्ता, बहनोई नवनीत गुप्ता, बहन पूजा गुप्ता, रिचा राय और नेहा शिवहरे के साथ ही उनके मित्र पंकज त्यागी की विशेष उपस्थिति रही।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मेहंदी आर्ट में एक उभरता नाम है हर्षित शिवहरे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह के लिए अब तक 21

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शशिभूषण शिवहरे ‘गुड्डू भाई’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    चाय की टपरी वाले की बेटी बनी 12वीं की

    समाचार

    आगराः श्री कपिल गुप्ता ‘शिवहरे’ की उठावनी 27 अप्रैल

    समाचार

    आगरा में लोहामंडी निवासी श्री सियाराम गुप्ता ‘शिवहरे’ का

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मेहंदी आर्ट में एक उभरता नाम है हर्षित शिवहरे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह के लिए अब तक 21

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शशिभूषण शिवहरे ‘गुड्डू भाई’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    चाय की टपरी वाले की बेटी बनी 12वीं की