August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शिवहरे समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान अब एक सितंबर को दाऊजी मंदिर में; आगरा-फिरोजाबाद के दो सत्रों के मेधावी बच्चे 10 अगस्त तक भेजें प्रविष्टियां

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11 अगस्त को प्रस्तावित पांचवा मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह अब एक सितंबर को दाऊजी मंदिर सभागार में होगा। बीते रोज हुई बैठक में परिषद ने संस्थापक अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया है।

परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे ने बताया कि गत सात वर्षों से हो रहे मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के आयोजन में श्री अतुल शिवहरे की हमेशा अहम भूमिका रहती थी। उनका आकस्मिक निधन शिवहरे समाज एकता परिषद की अपूर्णनीय क्षति है। लिहाजा परिषद को इस सदमे से संयत होने और आयोजन की तैयारियों के लिए कुछ और वक्त की दरकार है। इसी के चलते आयोजन की तिथि 11 अगस्त से बढ़ा कर एक सितंबर कर दी गई है।

कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु शिवहरे बताया कि समारोह में आगरा और फिरोजाबाद के स्वजातीय मेधावियों का सम्मान होगा। उन्होंने बताया कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षाओं में 70 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले स्वजातीय विद्यार्थियों और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 60 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले स्वजातीय बच्चों को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पात्र छात्र-छात्राएं 10 अगस्त तक अपनी अंकतालिका, फोटो, आधारकार्ड को पते व मोबाइल नंबर के साथ 9760885433 (अमित शिवहरे) अथवा 9045668584 (वरुण गुप्ता एडवोकेट) पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता एवं महासचिव श्री अंकुर शिवहरे ने बताया है कि गत वर्ष विशेष कारणों से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के मेधावी बच्चों का सम्मान नहीं हो सका था। लिहाजा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के के सफल छात्र-छात्राएं भी अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं। उन्होंने परिषद के सभी सदस्यों से कहा कि वे समाज के बीच मौखिक रूप से इस कार्यक्रम का प्रचार करें और मेधावी बच्चों को प्रविष्टियां दाखिल करने के लिए प्रेरित करें। आगरा-फिरोजाबाद का कोई भी मेधावी इस सम्मान से छूटना नहीं चाहिए।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’