October 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

शिवहरे समाज ने मनाया बच्चों की कामयाबी का जश्न; सेवा, शिक्षा, साहित्य-कला रत्नों का सम्मान; टॉपर डिप्टी-कलक्टर देवांशु शिवहरे को ‘गौरव सम्मान’

आगरा।
धन्य हैं वे बच्चे जो अपनी कामयाबी से परिवार, कुल व समाज का नाम रोशन करते हैं, और धन्य है ऐसा समाज जो एकजुट होकर अपने बच्चों की कामयाबी का जश्न मनाता है। दरअसल, अपने बच्चों की कामयाबी का मिलकर जश्न मनाना ही एक समाज की एकजुटता की सबसे पुख्ता पहचान होती है, और उसके ‘प्रगतिशील’ होने की भी। आगरा के शिवहरे-बंधुओं ने बीते रविवार अपने मेधावी बच्चों का सम्मान कर समाज की ‘सच्ची एकता’ प्रदर्शित की।
मौका था शिवहरे समाज एकता परिषद औऱ शिवहरेवाणी के संयुक्त त्तत्वावधान में आयोजित ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान एवं शिवहरे रत्न सम्मान समारोह’ का, जिसमें आगरा, मथुरा व फिरोजाबाद से शिवहरे समाज के उन 40 बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई) में उत्कृष्ट अंक अर्जित किए। मुख्य अतिथि विधायक (एमएलसी) विजय शिवहरे व अन्य प्रमुख समाजसेवियों ने ‘मेधावी बच्चों; व ‘शिवहरे रत्नों’ को सम्मानित किया।
बच्चे करेक्टर मजबूत रखें, तभी समाज भी मजबूत रहे; देवांशु शिवहरे
समारोह का ब़ड़ा आकर्षण रहे एमपीपीएससी परीक्षा-2024 के टॉपर देवांशु शिवहरे, जिनका चयन डिप्टी कलक्टर पद पर हुआ है। विजयनगर (मध्य प्रदेश) से आए देवांशु शिवहरे ने अपने संक्षिप्त सारगर्भित संबोधन में सम्मान के लिए आगरा के शिवहरे समजबंधुओं का आभार जताते हुए बच्चों को नसीहत दी कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने चरित्र को भी मजबूत रखें, इससे उनकी परिवार और समाज भी मजबूत रहेगा।
सम्मान से अभिभूत हुए वयोवृद्ध समाजसेवी श्री पीबी गुप्ता
आगरा के वयोवृद्ध समाजसेवी श्री प्रेम बिहारी गुप्ता को स्व. श्री अतुल शिवहरे स्मृति शिवहरे सेवा सम्मान से विभूषित किया गया। श्री पीबी गुप्ता ने एसएन मेडिकल कालेज में नौकरी करते हुए आगरा के सैकड़ों समाजबंधुओं को तरह-तरह की सहूलत प्रदान कराकर समाज की अप्रित सेवा की है। श्री पीबी गुप्ता ने सम्मान के लिए समाज का आभार जताते हुए कहा कि समाज की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इस मौके पर उन्होंने एक सुंदर भजन भी प्रस्तुत किया।
‘साहित्य रत्न’ भानुप्रिया राय के भजन ने किया मंत्रमुग्ध
ग्वालियर की उभरती ‘शास्त्रीय संगीत साधिका एवं गायिका’ सुश्री भानुप्रिया राय को साहित्य-कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्व. श्री कामता प्रसाद साहू स्मृति ‘शिवहरे साहित्य रत्न’ सम्मान से अलंकृत किया गया। इस मौके पर उन्होंने अपने मधुर कंठ से एक सुंदर भजन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
गुना के टीचर व मेंटर श्री महेश शिवहरे को शिक्षा रत्न
वहीं गुना के श्री महेश शिवहरे को स्व. श्रीमती संतोष देवी गुप्ता स्मृति शिवहरे शिक्षा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। श्री महेश शिवहरे की कोचिंग-गाइडेंस में अब तक तीन हजार से अधिक बच्चे सरकारी नौकरी का सपना साकार कर चुके हैं। महेश शिवहरे ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी नहीं होता, बल्कि एक अच्छा इंसान बनना होता है।
वड़ोदरा की श्रुति गुप्ता को प्रतिभा सम्मान
वडोदरा से आईं सुश्री श्रुति गुप्ता को श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ की पुत्री और ‘इंडियाड गॉट टेलेंट फेम’ रहीं स्व. सुश्री प्रियंका गुप्ता की स्मृति में दिए जाने वाले ‘शिवहरे प्रतिभा सम्मान’ से नवाजा गया। श्रुति गुप्ता ने आमिर खान की हालिया फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ में एक छोटी भूमिका की थी। श्रुति को अवार्ड मिलने के दौरान उनकी मां श्रीमती संचिता भावुक नजर आईं और उन्होंने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान हर उस परिवार के माता-पिता के लिए है जिनका कोई बच्चा न्यूरोडायवर्जेंट है और श्रुति उनके लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम में श्रुति गुप्ता ने गणेश वंदना की आकर्षक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
तारीशा और अनन्या को भी प्रतिभा सम्मान
इसके अलावा इंटरमीडियेट में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली सुश्री तारीशा गुप्ता पुत्री श्री तरुण गुप्ता और हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाली सुश्री अनन्या गुप्ता पुत्री श्री गोविंद गुप्ता को भी स्व. सुश्री प्रियंका गुप्ता स्मृति शिवहरे प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। सुश्री तारीशा गुप्ता का अवार्ड उनकी मां श्रीमती रश्मि तरुण गुप्ता ने ग्रहण किया।
जीवन में शिक्षा का कोई विकल्प नहीः विजय शिवहरे
मुख्य अतिथि श्री विजय शिवहरे ने अपने प्रेरक उदबोघन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ‘कर्म को ही पूजा’ मानने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का कोई विकल्प नहीं होता। जिला उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री केके शिवहरे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आने वाले दिनों में वृंदावन में शिवहरे समाज एकता परिषद की टीम को सम्मानित करने का ऐलान किया। कार्यक्रम का संचालन शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू और परिषद के संस्थापक-संयोजक अमित शिवहरे ने किया। परिषद के अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने फूडक्राफ्ट कैटर्स (प्रो. श्री मनोज शिवहरे, अध्यक्ष-शिवहरे महासभा) के स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ लिया।
नटरांजलि थियेटर्स की प्रस्तुतियों ने समां बांधा
करीब तीन घंटे चले कार्यक्रम में बीच-बीच में आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों को बांधे रखा। आगरा की जानी-मानी रंगकर्मी डा. पूनम सिंह के निर्देशन में उनके नटरांजलि थियटर्स की ब्रांड अंबेसडर प्रियंका शर्मा ने कत्थक नृत्य और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बता दें कि सुश्री प्रियंका शर्मा आगरा में पंचायत अधिकारी के रूप में तैनात हैं। मंच की गरिमा बढ़ाने के लिए परिषद ने दोनों का हार्दिक आभार जताया। सुखलाल शिवहरे जू.हा. स्कूल की छात्रा कु. अवीका ने भी फिल्मी गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियों से लोगों की तालियां बटोरीं। वहीं नाई की मंडी निवासी मोहित गुप्ता एवं मोहिनी गुप्ता की बिटिया ने भी नृत्य प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, फिरोजाबाद शिवहरे समाज के अध्यक्ष कमल गुप्त एडवोकेट, वयोवृद्ध समाजसेवी एवं दाऊजी मंदिर समिति के संरक्षक ब्रजमोहन गुप्ता एवं सियाराम शिवहरे, शिवहरेवाणी के सीमंत साहू, शिवहरे सशक्त महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता, शिवहरे महासभा के अध्यक्ष श्री मनोज शिवहरे, मुकुंद शिवहरे, आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), रिषीरंजन शिवहरे, धर्मेंद्र राज शिवहरे, वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, योगेश कुमार गुप्ता ‘भुल्लन’ (कनक टूल्स), विपिन शिवहरे, सार्थक गुप्ता (श्रीजी आरएमसी), किशन गुप्ता (मैक्स फाइनेंस) समेत शिवहरे समाज के सभी सामाजिक संगठनों के सदस्य व पदाधिकारी एंव समाजसेवी उपस्थित रहे। मुरैना से दिलीप शिवहरे, जौरा से संजय शिवहरे, विजयपुर से जैनेंद्र शिवहरे, रुरा (कानपुर) से अमित शिवहरे समेत आगरा के बाहर से भी कई अतिथि उपस्थित रहे।
रंग लाई इनकी मेहनत
कार्यक्रम के सफल आयोजन के पीछे शिवहरे समाज एकता परिषद के (चेयरमैन, कोर कमेटी) अंशुल शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, महासचिव अंकुर गुप्ता, कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता एडवोकेट, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शिवहरे एवं सरजू गुप्ता ‘काके’, सह-कोषाध्यक्ष अंकित शिवहरे, संगठन मंत्री पंकज शिवहरे, मंत्री अमित गुप्ता, व्यवस्थापक उदय गुप्ता, मीडिया प्रभारी विवेक गुप्ता, फिरोजाबाद प्रभारी सुगम शिवहरे एवं कार्यकारिणी सदस्यो सनी शिवहरे, विकास शिवहरे, हर्ष गुप्ता, आयुष शिवहरे, गौतम गुप्ता, सुनील शिवहरे, कुशल गुप्ता की कड़ी मेहनत रही। वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेंश शिवहरे (स्टॉकएड एकेडमी), डा. अजय गुप्ता (दीक्षा अस्पताल), युवा भाजपा नेता नीतेश शिवहरे का विशेष सहयोग रहा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video