November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

संजय गुप्ता (शिवहरे) की अंत्येष्टि फिरोजाबाद में शाम 7 बजे; हत्या को लेकर वैश्य समाज ने जताया रोष

आगरा।
आगरा में सिकंदरा स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में सोल फैक्ट्री संचालक श्री संजय गुप्ता (शिवहरे) की अंतिम यात्रा शाम सात बजे फिरोजाबाद में लोहियानगर स्थित उनके निवास से जलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक उनके शव का पंचनामा भर दिया गया है, कुछ देर में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव के शाम 6.30 बजे फिरोजाबाद पहुंचने की संभावना है।
इस बीच, पुलिस ने श्री संजय गुप्ता की फैक्ट्री को सील कर दिया है। संजय शिवहरे के पार्टनर रीतेश गुप्ता को पुलिस सिकंदरा थाने ले गए गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं फैक्ट्री में परिवार के साथ रहने वाले कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए पुलिस इंडस्ट्रीयल एरिया चौकी ले गई है। सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से संजय गुप्ता की हत्या की गई है, उससे यह संदेह होता है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला उनका कोई परिचित ही रहा होगा। शव कार्यालय में पलंग पर पड़ा मिला जो खून से बुरी तरह सना हुआ था। खून के निशान ऑफिस के बाहर टिन शेड में भी मिले हैं जो सुबह होने तक सूख चुके थे। टिन शेड के बाहर गेट तक खून के निशान तो नहीं मिले, लेकिन यह भी हो सकता है कि बीती रात की बारिश में खून के धब्बे बह गए होंगे। वारदात कितने बजे की है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा। फैक्ट्री के कैमरे कुछ दिनों से खराब पड़े थे, लिहाजा वहां से कुछ नहीं मिलना लेकिन ऐसा लगता है कि वारदात करने वाले को कैमरे खराब होने की जानकारी रही होगी। ऐसी स्थितियां-परिस्थितियां इस पूरे मामले में किसी नजदीकी का हाथ होने की ओर इशारा कर रही हैं।
इस बीच संजय गुप्ता की हत्या को लेकर रोष जताया है। राष्ट्रीय वैश्य परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा है कि यदि हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी। शिवहरे समाज समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट ने संजय गुप्ता की हत्या पर रोष व्यक्त किया है। शिवहरेवाणी से बातचीत में उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ही संजय गुप्ता से उनकी फोन वार्ता हुई थी। वह नेकदिल और सामाजिक व्यक्ति थे, पुलिस को मामले की तीव्र जांच कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video