आगरा।
शिवहरे समाज के युवा समाजसेवी श्री सरजू गुप्ता ‘काके’ और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भावना गुप्ता ने अपनी शादी की सिल्वर जुबली बड़ी सादगी और सेवाभाव से मनाई। उन्होंने सड़क किनारे झोपड़-पट्टियों में रहने वाले बच्चों के बीच जाकर केक काटा, और उनके साथ लंच किया। साथ ही रक्तदान कर एक प्रेरक मिसाल भी कायम की।


कैलाशपुरी निवासी सरजू गुप्ता ‘काके’ सामाजिक संस्था ‘प्रारंभ वेलफेयर सोसायटी’ से जुडकर नियमित रूप से रक्तदान करते आ रहे हैं। खासकर अपनी मैरिज एनीवर्सरी पर तो वह अनिवार्य रूप से रक्तदान करते ही हैं। काकेभाई ने 25 फरवरी को अपनी शादी की 25वीं सालगिरह भी सेवाभाव से ही मनाने का निर्णय किया। उन्होंने दो दिन पहले 22 फरवरी को एसएन मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में रक्तदान किया, जिसके लिए अगले दिन 23 फरवरी को एसएन ऑडीटोरियम में हुए एक सम्मान समारोह में सांसद एसपी सिंह बघेल व एसएन के प्रिंसिपल डा. प्रशांत गुप्ता की ओर से उनका अभिनंदन किया गया।


25 फरवरी को सरजू गुप्ता ने गरीब बच्चों और उनके परिवारों के बीच अपनी शादी की सिल्वर जुबली सेलिब्रेट की। इसमें उन्होंने ‘प्रारंभ वेलफेयर सोसायटी’ की व्यवस्थाओं का सहयोग लिया। दरअसल, ‘प्रारंभ वेलफेयर सोसायटी’ की ओर से ग्वालियर रोड स्थित मधुनगर चौराहा पर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक महज 10 रुपये में भोजन व्यवस्था संचालित की जाती है जहां लगभग सौ लोग रोज भोजन करते हैं। 25 फरवरी को यह व्यवस्था सरजू गुप्ता की ओर से प्रायोजित की गई थी।


सरजू गुप्ता और भावना गुप्ता सुबह 10 बजे ‘प्रारंभ’ के भोजन शिविर पहुंच गए और वहां आसपास सड़क किनारे झोपड़-पट्टियों में रहने वाले गरीब परिवारों को आमंत्रित किया। कुछ ही देर में भोजन शिविर में बच्चों और उनके परिवार के लोग पहुंच गए। काकेभाई और भावना गुप्ता ने सभी को अपने हाथ से भोजन की थालियां वितरित कीं। सभी के भोजन करने के बाद उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा। भरपेट भोजन और केक के स्वाद का आनंद बच्चों के चेहरों पर साफ नजर आ रहा था। बच्चों के चेहरों पर खिली ये मुस्कान और चमक सरजू गुप्ता और भावना गुप्ता के लिए उनकी सिल्वर जुबली का सबसे अहम और सबसे प्यारा गिफ्ट है।


Leave feedback about this