January 30, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सिरसागंजः श्री सोनी शिवहरे की शवयात्रा 7 दिसंबर को सुबह नौ बजे

सिरसागंज।
सिरसागंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन श्री संत कुमार ‘सोनी’ शिवहरे के आकस्मिक निधन के दुखद समाचार ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यकीन भी कैसे हो कि हमेशा हंसता-खेलता एक जिंदादिल आदमी अचानक इस तरह दुनिया से विदा ले लेगा। उनकी शवयात्रा गुरुवार 7 दिसंबर को सुबह नौ बजे उनसे निवास ‘प्रताप मार्केट, सिरसागंज’ से मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
45 वर्षीय श्री सोनी शिवहरे अपने पीछे पत्नी रंजना और पुत्री गौरी शिवहरे एवं पुत्र शिवांश शिवहरे (गोलू) को बिलखता छोड़ गए हैं। उनके पिता श्री विनोद कुमार शिवहरे एवं माताजी श्रीमती सरला देवी का बुरा हाल है। वहीं तीनों छोटे भाइयों श्री उत्तम शिवहरे, श्री विपिन शिवहरे और श्री मोहन शिवहरे के लिए बड़े भाई सदमे में हैं, सोनी शिवहरे उनके लिए संरक्षक, प्रेरणास्रोत और मार्दर्शक की तरह थे।
भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे (सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश) ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि सोनी शिवहरे का असमय चले जाना उनके लिए बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति है। उनके मुताबिक, सोनी शिवहरे उनके लिए छोटे भाई समान थे, आए दिन उनसे फोन पर बातचीत होती थी। हर छोटी-बड़ी बात पर उनसे मश्विरा करते थे। वह बहुत क्षमतावान और प्रतिभाशाली नेता थे, और अपनी विनम्रता से लोगों का दिल जीत लेते थे। भारतीय जनता पार्टी को उनसे काफी उम्मीदें थीं।
फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के एकमात्र संगठन ‘शिवहरे समाज एकता समिति’ के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि श्री सोनी शिवहरे राजनीति के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी हमेशा अग्रणी रहे। किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति हमारे लिए अनिवार्य हुआ करती थी, और उन्होंने हर सामाजिक कार्य बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी की। उनका जाना फिरोजाबाद जिले के शिवहरे समाज के लिए बड़ी क्षति है।
दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे एवं राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने भी श्री सोनी शिवहरे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक श्री अमित शिवहरे ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के सालाना कार्यक्रम ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह’ में श्री सोनी शिवहरे अवश्य आते थे। उन्होंने हमेशा हमारे निमंत्रण को महत्व दिया। हम उनकी इस विम्रता और सेवाभाव के हमेशा कायल रहेंगे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video