July 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized समाचार समाज

स्व. श्री अतुल शिवहरे की स्मृति में रक्तदान शिविर आज; दोस्ती के इस पवित्र जज्बे को सलाम कीजिए; सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक

आगरा।
स्व. श्री अतुल शिवहरे की स्मृति में उनकी ‘प्रथम पुण्यतिथि’ पर चार जुलाई को शिवहरे समाज एकता परिषद द्वारा आयोजित ‘रक्तदान शिविर’ दरअसल दोस्ती के पवित्र जज्बे की एक नई मिसाल कायम करने जा रहा है, जो यह समझने के लिए काफी है कि सच्ची दोस्ती कभी न खत्म होने वाला रिश्ता है जिसके तकाजे दोस्त के जाने के बाद भी रहते है।
अब कुछ ही घंटे शेष हैं.., दिल्ली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक में शुक्रवार (4 जुलाई) को सुबह नौ बजे से रक्तदान शिविर शुरू होगा और दोपहर दो बजे तक जारी रहेगा। शिविर का उदघाटन विधायक श्री विजय शिवहरे करेंगे। आगरा में शिवहरे समाज की ओर से अपनी तरह का संभवतः यह पहला रक्तदान शिविर है, जिसमें बड़ी मात्रा में रक्त एकत्र होने की उम्मीद की जा रही है। परिषद के संस्थापक-संयोजक अमित शिवहरे का कहना है कि ‘शिवहरे समाज एकता परिषद’ दरअसल स्व. श्री अतुल शिवहरे के नजदीकी दोस्तों की एक सामाजिक संस्था है जो उनके नेतृत्व में सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित रही। उन्होंने कहा कि स्व. श्री अतुल शिवहरे यूं तो पहले एक साल ही परिषद के अध्यक्ष रहे थे लेकिन वह हमेशा हमारी प्रेरणा बने रहे। अध्यक्ष पद छोडंने के बाद भी वह परिषद के हर कार्यक्रम को अपने हाथ में लेते थे और तन-मन-धन से अग्रणी भूमिका निभाते रहे।
परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने बताया कि स्व. श्री अतुल शिवहरे नियमित रक्तदाता थे औऱ अपने संक्षिप्त जीवन में उन्होंने कई बार रक्तदान किया। वह खुद भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन कराना चाहते थे, जिसे लेकर संस्था में कई बार चर्चा भी हुई। गत वर्ष उन्होंने इसकी योजना भी लगभग तैयार कर ली थी। यह रक्तदान शिविर दरअसल हम दोस्तों की एक कोशिश है, उनका सपना पूरा करने की।
परिषद की पूरी टीम पिछले दो हफ्ते से इस आयोजन की तैयारी में बड़ी शिद्दत से जुटी है। कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, महासचिव अंकुर गुप्ता, कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता एडवोकेट, पकंज शिवहरे समेत पूरी टीम ने आपस में जिम्मेदारियां निर्धारित कर इस आयोजन को अंजाम तक पहुंचाया है।
तो आइय़े रक्तदान शिविर का हिस्सा बनकर दोस्ती के इस पवित्र जज्बे को सलाम करते हैं, औऱ यदि संभव हो तो सलामी के तौर पर एक यूनिट रक्त का महादान भी करें। याद रखिये..आज..शुक्रवार..4 जुलाई..सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच..समर्पण ब्लड बैंक..।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    आगरा के कृष्णा गुप्ता (शिवहरे) की मेहनत और लगन

    समाचार

    फिरोजाबादः श्री लालता प्रसाद गुप्ता ‘शिवहरे’ का निधन; अंतिम

    शख्सियत, समाचार

    कलचुरी समाज की प्रेरणादायी शख्सियत शिवचरण हाडा का 80वां

    Uncategorized, समाचार, समाज

    जाति जनगणना से पहले समाज को तय करनी ही

    Uncategorized, समाचार

    आगराः विधायक विजय शिवहरे ने शिवभक्तों को दी सावन

    वुमन पॉवर, समाचार

    सावन में सच्ची शिव-उपासना; ग्वालियर में कलचुरी महिला मंडल