March 13, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर समाचार

होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त महिला मंडिल का होली मिलन एवं महिला दिवस समारोह

आगरा।
भारतीय नारी का हर रूप अनूठा है, अनुपम है अवर्णनीय है। ममता, साहस, संयम औऱ सौंदर्य जैसे दिव्य गुणों को वक्त-जरूरत इतनी दक्षता से प्रकट करती है कि सारा परिवेश चौंक उठता है। बीते रोज आगरा की शिवहरे महिलाओं ने अपने रूप-रंग-राग और अभिरुचियों से होली के सजीले रंग बिखेरे।

मौका था शिवहरे सशक्त महिला मंडल की ओऱ से आयोजित होली मिलन एवं महिला दिवस समारोह का। आवास विकास कालोनी में सेक्टर-10 स्थित बृजभोग ‘मिष्ठान्न भंडार एवं रेस्टोरेंट’ के बैक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा के समक्ष प्रज्वलन, पूजा-आरती और श्री गणेश वंदना के साथ हुआ। मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता ने सभी को महिला दिवस और होली की बधाई देते हए कहा कि आज के दौर महिला सशक्तीकरण का है, एक सशक्त महिला अपने परिवार का मजबूत आधार बनती है। उन्होंने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित मंजू शिवहरे का स्वागत किया। मंजू शिवहरे ने अपने जीवन के संघर्षों को साझा करते महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद होली का सिलसिला शुरू हुई तो देर शाम तक जारी। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। मनोरंजक गेम्स के खेले और फिर होली के फाग-गीतों गाए और लोकगीतों पर जमकर डांस भी किया। देर शाम बृजभोग के स्वरूचिपूर्ण भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। श्रीमती कविता गुप्ता ने सफल आयोजन के लिए श्री अरविंद गुप्ता और मुकुंद शिवहरे का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में कंचन, शैलजा, गीता, शिल्पी, भावना, सुनीता, रेखा, रजनी, ज्योति, स्मृति, अमन, अल्का, मोहिनी, दीपाली, जागृति, सपना, मीनाक्षी, शैली, आकांक्षा, आदि उपस्थित रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता