November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

एमपीपीएससीः सिवनी की दिव्या चौकसे बनी मेहनत और लगन की मिसाल, मध्य प्रदेश अभियंत्रिकी सेवा भर्ती में चमके कलचुरी युवा

by Som Sahu November 18, 2017  जानकारियां 658

 शिवहरे वाणी नेटवर्क

भोपाल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा-2016 के तहत राज्य अभियंत्रिकी सेवा में कलचुरी समाज के युवाओं ने शानदार कामयाबी हासिल की है। शिवहरे वाणी को प्राप्त जानकारी में 12 से अधिक कलचुरी युवाओं को विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता के पद से राज्य सेवा में अपना करियर शुरू करने का अवसर मिला है। इनमें सिवनी की दिव्या चौकसे भी शामिल हैं जिन्होंने सीमित संसाधनों में तैयारी कर अपनी मेहनत और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। वह जल संसाधन विभाग में सहायक यंत्री (सिविल) चुनी गई हैं।

सुश्री दिव्या चौकसे के अलावा सुश्री अल्का जायसवाल, भूपेंद्र सूर्यवंशी और रवि मालवीय ने भी जल संसाधन विभाग में सहायक यंत्री (सिविल) पद पर कामयाबी हासिल की है। अभिषेक किशोर शिवहरे, रोहित मालवीय और नीरज धुवारे का चयन नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग में सहायक यंत्री (सिविल), सुश्री मेघना शिवहरे का चयन लोक निर्माण विभाग में सहायक यंत्री (सिविल), राहुल सूर्यवंशी एवं प्रांजलि राय का चयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में सहायक यंत्री (सिविल) और अमित कुमार राय का चयन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सहायक यंत्री (सिविल) पदों पर हुआ है। इसके अलावा अंकित कुमार राय तथा अस्मिता राय का चयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में सहायक यंत्री (यांत्रिकी) के लिए किया गया है। ये नाम वे हैं जो शिवहरे वाणी की जानकारी में अब तक आए हैं। सूची में कुछ और नाम भी हो सकते हैं।

सिवनी जिले की दिव्या चौकसे अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने गुरुजनों शैलेंद्र सिंह कोरव, उज्ज्वल चौकसे और आशीष सानोदिया को देती हैं। सिवनी के लखनादौन विकासखंड के तहत गनेशगंज के पास गां देवरी कलां निवासी डॉ. ओ. पी. चौकसे की पुत्री दिव्या ने बताया की मेरी इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत व गुरुजनों व माता पिता का सहयोग एवं आशीर्वाद है। दिव्या चौकसे ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर गणेशगंज में पूरी की तथा सिविल इंजीनियर में बीई की शिक्षा श्रीराम कॉलेज जबलपुर में प्राप्त की तथा लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर इस क्षेत्र का नाम रोशन किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video