August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

हत्या या आत्महत्या? कोचिंग के निकली थी मोनिका शिवहरे, ग्वालियर फोर्ट की तलहटी में मिली छात्रा की लाश

by Som Sahu November 12, 2017  घटनाक्रम 1807

भाई ने कहा-वह आईएएस बनना चाहती थी..खुदकुशी नहीं कर सकती, मामले की जांच में जुटी पुलिस

शिवहरे वाणी नेटवर्क

ग्वालियर। 

घर से कोचिंग के लिए निकली 11वीं कक्षा की छात्रा मोनिका शिवहरे की लाश ग्वालियर फोर्ट की तलहटी पर मिलने से सनसनी फैल गई। प्रतीत होता है कि फोर्ट से कूदने के कारण मोनिका की मौत हुई है। पुलिस को फिलहाल मामला खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मोनिका के भाई मनीष के मुताबिक उसकी बहन सुसाइड नहीं कर सकती, क्योंकि वह स्टडी में अच्छी थी और आईपीएस बनना चाहती थी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोनिका के फोन कॉल्स की भी जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, लश्कर के सत्यनारायण की टेकरी इलाके में रहने वाले अजय शिवहरे की बेटी मोनिका शिवहरे 11वीं की छात्रा थी। शनिवार को वह कोचिंग के लिए घर से निकली थी। दोपहर करीब 1 बजे तक घर लौटी को परिजनों को चिंता हुई। मोनिका का भाई मनीष उसे खोजने निकला। फोर्ट की तलहटी पर मोनिका का स्कूटर नजर आ गया। लेकिन मोनिका वहां नहीं थी। मनीष ने किले पर चढ़कर देखा तो तलहटी में एक शव पड़ा नजर आया। मनीष अपने दोस्त के साथ झाड़ियों में से होते हुए वहां पहुंचा, तो देखा डेडबॉडी मोनिका  की ही थी। मौत फोर्ट से कूदने से हुई थी। मोनिका शिवहरे के माता-पिता शोक में डूबे हुए हैं और फिलहाल किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर

    बुंदेलखंड विवि की टॉपर सुश्री मनीषा राय को राज्यपाल

    समाचार

    सियासत का सिला, भाई को भाई से गिलाः सिद्धार्थनगर