August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

बुंदेलखंड विवि की टॉपर सुश्री मनीषा राय को राज्यपाल ने पहनाया गोल्ड मैडल

by Som Sahu November 12, 2017  घटनाक्रम 214

शिवहरे वाणी नेटवर्क

झांसी।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एमएससी की छात्रा सुश्री मनीषा राय को राज्यपाल राम नाइक ने गोल्ड मैडल पहनाकर सम्मानित किया है। सुश्री मनीषा राय ने एमएससी (फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी) में सर्वाधिक 89.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।

बीते शुक्रवार को हुए दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल की ओर से मिले सम्मान से सुश्री मनीषा राय भी अभिभूत नजर आईं। इस दौरान मंच पर मौजूद कुलपति श्री सुरेंद्र दुबे और राज्यमंत्री श्री मन्नूलाल कोरी ने भी सुश्री राय को बधाई दी। आईबीपीबी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) में उपनिरीक्षक पद पर तैनात श्री अशोक कुमार की प्रतिभाशाली पुत्री पढ़ाई में शुरू से ही होनहार रही है, और बेहतर करियर बनाना चाहती हैं।

झांसी के कलचुरी समाज ने मनीषा राय को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बता दें कि भगवान सहस्त्रबाहु जयंती समारोह के तहत बीती 1 नवंबर को कलचुरी कलवार संवर्गीय महासभा द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह एवं मेधावी प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में भी सुश्री मनीषा राय को सम्मानित किया गया था।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    सियासत का सिला, भाई को भाई से गिलाः सिद्धार्थनगर

    समाचार

    हत्या या आत्महत्या? कोचिंग के निकली थी मोनिका शिवहरे,