by Som Sahu October 25, 2017 घटनाक्रम 584
आगरा में शिवहरे महिला समिति ने अलग तरह से मनाई सहस्त्रबाहु जयंती, क्षेत्र बजाजा कमेटी में निर्धनजनों को कराया भोजन
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में
शिवहरे महिला समिति ने बुधवार को निर्धन सेवा कर भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति सच्ची आस्था प्रकट की। जन-जन का कल्याण करने वाले भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती मनाने का इससे भी बेहतर तरीका क्या हो सकता है भला। महिलाओं ने इस अवसर पर भगवान सहस्त्रबाहु से राष्ट्र, देश, समाज और परिवारो में शांति व खुशहाली के साथ ही समस्त समाजो के साथ कलचुरी समाज के कदमताल मिलाते हुए बढ़ने की कामना की।
महिला समिति ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप प्रातः 10.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ। क्षेत्र बजाजा कमेटी परिसर में भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना के बाद पहली पंगत को जिमाया गया। इस अवसर पर दाल, सब्जी, रोटी, चावल के साथ ही फल भी पत्तलों में परोसे गए। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती शालिनी शिवहरे और श्रीमती राधा शिवहरे ने किया। समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे ने बताया कि वे हर माह इस तरह के कल्याणकारी आयोजन करते है, और भगवान सहस्त्रबाहु के वंशज होने के नाते निर्धन सेवा ही कलचुरी समाज का परम कर्तव्य है।
कार्यक्रम की तैयारी सुबह से ही कर ली गई थी। हलवाइयों ने सुबह 10 बजे भोजन तैयार कर दिया, जिससे निर्धारित समय पर ही भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना और भोग का कार्यक्रम संपन्न हो गया। इसके बाद पंगत देर शाम तक चली, जिसमें निर्धनोंजनों ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। परसाव का कार्य स्वयं महिलाओं ने किया।
कार्यक्रम में श्रीमती मीना गु्प्ता, अर्चना, शोभा, अनुराधा, छाया, अंजना, उपासना, पिंकी, पूजा, नेहा, रेखा, रूबी, पिंकी, सपना, आशु, शशि, सुचेता समेत संपूर्ण महिला समिति ने कारसेवा की। श्री मुकेश शिवहरे एवं श्री विशाल शिवहरे का इसमें पूर्ण सहयोग रहा।
Leave feedback about this