May 15, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
लाइफस्टाइल समाचार

दूल्हों में स्मार्ट बनने की होड़…उनका सपना साकार करेगा शुभ लगन

शिवहरे वाणी नेटवर्क
इटावा।
वो दिन हवा हो गए जब शादी ब्याह में लोग दुल्हन की सुंदरता की चर्चा करते नजर आते थे। अब चर्चा होती है कि जोड़ी कैसी है, दुल्हन सुंदर है तो उसके मुकाबले स्मार्टनेस में दूल्हा कहां ठहरता है। यही वजह है कि आज की शादियों में दूल्हे की साज-सज्जा का खर्च किसी भी तरह दुल्हन के श्रृंगार के व्यय से कम नहीं होता। शुभ-लगन का दौर शुरू हो चुका है और ऐसे में इटावा में एक ऐसे शोरुम का शुभारंभ हुआ है जहां से कोई साधारण सा लड़का भी एक स्मार्ट दूल्हा बनकर निकलेगा। इत्तेफाक से इस शोरूम का नाम भी शुभ-लगन रखा गया है। 

एक प्रतिष्ठित कंपनी के बीते वर्ष के सर्वे में सामने आया है कि शादी से पहले 23 फीसदी दूल्हों ने अपने दांत चमकवाए, 16 फीसदी ने स्किन ट्रीटमेंट में ढेर सारा रुपये खर्चा, 49 फीसदी दूल्हों ने हेयरकट और 37 फीसदी ने दाढ़ी बनवाने और फेशियल में पानी की तरह पैसा बहाया। लेकिन, हर दूल्हे ने सबसे अधिक खर्चा कपड़ों पर किया। हर दूल्हे को शादी के दिन किसी भी तरह स्मार्ट लगने की धुन सवार रहती है। 

इटावा के नया शहर स्थित शुभ-लगन शोरूम शहर का पहला ऐसा प्वाइंट है जहां दूल्हे के लिए या दूल्हे के दोस्तों या रिश्तेदारों के लिए एक से बढ़कर एक ड्रेसेज बहुत वाजिब कीमत में उपलब्ध हैं। इस शोरूम का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता और डा. विपिन गुप्ता ने फीता काटकर किया। यह शोरूम दरअसल इटावा बस स्टैंड के सामने स्थित नवीन सत्यम गारमेंट्स का नया प्रतिष्ठान है और इसमें दिल्ली स्थित हॉर्नी एथेनिक नाम की प्रतिष्ठित गारमेंट कंपनी के वैडिंग ब्रांड शुभ-लगन के ढेर सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। 

शोरूम के प्रोपराइटर विशाल गुप्ता ने बताया कि शुभ-लगन एक ऐसा ब्रांड है जो ग्रूम वैडिंग वीयर्स के क्षेत्र में तेजी से लोकप्रिय प्राप्त कर रहा है। शोरूम में ब्रांडेड जीन्स, शर्ट, टीशर्ट, वुलन फैन्सी जैकिट, ब्लेजर कोट, शेरवानीकी एक से बढ़कर एक रेंज बहुत वाजिब दामों पर उपलब्ध हैं। 

हॉर्नी एथेनिक के प्रोपराइटर संदीप गुप्ता ने बताया कि दिल्ली, कानपुर, झांसी समेत देश के कई छोटे-बड़े शहरों में कंपनी के शोरूम हैं, और कंपनी का लक्ष्य जल्द ही आगरा में भी एक ऐसा शोरूम स्थापित करने का है। सत्यम गुप्ता ने कहा कि आज का युवा कपड़ों की व्वालिटी, फिटिंग और पैटर्न के आधार पर परिधानों का चयन करता है, उनकी कीमत का पैमाना सबसे आखिर में आता है। लेकिन कीमत के लिहाज से भी शुभ-लगन के परिधान दूसरे ब्रांडों से बेहतर हैं।

उदघाटन समारोह में विशाल गुप्ता और संदीप गुप्ता ने मुख्य अतिथि जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता एवं पूर्व प्रोफेसर डा. विपिन गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर ब्रजेंद्र शिवहरे, संजय तिवारी, नरेश शर्मा, मनु गुप्ता, हरिओम गुप्ता, ललित चौबे, रॉकी ठाकुर, सार्थक सक्सेना, आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video