October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

दाऊजी मंदिर में शिवहरे महिलाओं ने बनाया करवा चौथ और दीपावली का माहौल

by Som Sahu October 04, 2017  घटनाक्रम 1949

  • श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति की मीट, महिलाओं ने मंच से प्रस्तुत की प्रतिभा

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में आज संस्कार और संस्कृति के गहनों में सजी परंपरा और आधुनिकता के मिश्रित सौंदर्य ने अपनी आभा यूं बिखेरी, जैसे रोशनी की कई झालरें झिलमिलाकर दिवाली का माहौल बना रही हों। मौका था नवगठित श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति की दूसरी जनरल मीट का और थीम थी करवा चौथ और दीपावली।

बुधवार को मंदिर परिसर में हुए इस कार्यक्रम में ज्यादातर महिलाएं थीम के मुताबिक ही परिधानों में आईं, रंग भले ही जुदा थे लेकिन भाव समान थे। महिलाओं ने करवा चौथ की थीम के अनुसार अपने पति की दीर्घायु के लिए पूजा-अर्चना की। कई महिलाएं जिनकी शादी के बाद की यह पहली करवा चौथ होगी, उनके लिए यह कार्यक्रम लर्निंग क्लास साबित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित बढ़ी-बूढ़ी सासों ने गलतियों पर टोका और अपने रीति-रिवाजों के अनुपालन की सलाहियत दी। इसके अलावा महिलाओं ने अन्य कई प्रस्तुतियां देकर पहली बार अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया, जो अब तक घर-गृहस्थी में दबी रह गई थी। समिति की अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे का कहना है कि संगठन दोहरे उद्देश्यों को पूरा कर रहा है। एक, समाज की धरोहर के संरक्षण के साथ इसके महत्व को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम हो रहा है, वहीं समाज की महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने में भी इस तरह के कार्यक्रम उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि समिति भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम करती रहेगी।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की संरक्षक श्रीमती मालती देवी शिवहरे एवं श्रीमती कृष्णा शिवहरे ने भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुति देने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन में समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शिवहरे, सचिव श्रीमती नीरज शिवहरे एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में श्रीमती संध्या शिवहरे, श्रीमती नीतू शिवहरे, श्रीमती ज्योति शिवहरे, श्रीमती रूबी शिवहरे, श्रीमती डॉली शिवहरे, श्रीमती पायल शिवहरे, श्रीमती बीना शिवहरे, श्रीमती नेहा शिवहरेश्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती कीर्ति शिवहरे, श्रीमती सपना शिवहरे, श्रीमती पूनम शिवहरे, श्रीमती अंजू शिवहरे, श्रीमती वर्षा शिवहरे, श्रीमती उर्मिला शिवहरे, श्रीमती रजनी शिवहरे एवं श्रीमती शीतल शिवहरे समेत कई महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video