February 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

वृंदावन में सिर्फ संदेश ही नहीं, दिखाई भी दी कलचुरि एकता

by Som Sahu September 14, 2017  घटनाक्रम 242

  • वृंदावन में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के सम्मेलन में शिवहरे समाज की शिरकत
  • यूपी की मंत्री अनुपमा जायसवाल ने एकजुट होकर बड़ी राजनीतिक भागीदारी का आह्वान किया

शिवहरे वाणी के लिए वृंदावन से अमित शिवहरे की रिपोर्ट

बीते रविवार वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित राधेश्याम आश्रम में हुई अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सामाजिक बुराइयों को दूर करने, भेदभाव को मिटाने, एकजुट होकर आगे बढ़ने और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश संपूर्ण समाज में प्रसारित किया गया। समाज के विभिन्न उपवर्गों के बीच एकता के महज संकल्प ही नहीं जताया गया, बल्कि उसकी पहली सूरत भी बैठक में नुमाया हुई, इस रूप में आगरा और मथुरा के शिवहरे समाज ने बड़ी संख्या में शिरकत की और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान भी किया। महासभा की ओर से इसके लिए आगरा के शिवहरे समाज का आभार भी व्यक्त किया गया।

अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और आगरा के मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे ने कार्यक्रम के संयोजक का महत्वपूर्ण दायित्व निभाया। श्री विपिन गुप्ता ने भी आयोजन की व्यवस्था में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यकारिणी बैठक में मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, वयोवृद्ध समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे (सिकंदरा), श्री मुन्नालाल शिवहरे (सिकंदरा), वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे, मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, श्री मुकुंद शिवहरे, श्री राकेश शिवहरे, शिवहरे समाज एकता परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे, श्री कुलदीप शिवहरे, श्री अमित शिवहरे (ताजगंज), श्री अनुज शिवहरे शैंकी, श्री लकी शिवहरे समेत कई लोगों ने भागीदारी की। मुख्य अतिथि एवं यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल को आगरा के शिवहरे समाज की ओर से स्मृति चिह्न भी भेंट किया।

मुख्य अतिथि अनुपमा जायसवाल ने कहा कि समाज बंधुओं को एकजुटता के साथ अपनी ताकत का अहसास कराना होगा। तभी राजनीतिक क्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि जायसवाल समाज को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकारों को प्रत्यावेदन दिए जाएंगे। प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार जायसवाल ने समाज में व्याप्त भेदभाव को मिटाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूरकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ें। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने संगठन को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही जायसवाल समाज के सभी वर्ग एवं उपवर्गों को एकजुट कर बड़ा सगंठन तैयार किया जाएगा। इस दौरान महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, राजीव, संजय प्रताप जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल, डॉ. संजय जायसवाल, ललित जायसवाल, अटल गुप्ता, कपिल जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, राजा चौधरी आदि लोग प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    भाजपा ने सम्मानित कीं शिवहरे शख्सियतें