February 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

भोपाल में सहस्त्रबाहु मंदिर के शेड निर्माण के लिए भूमिपूजन

by Som Sahu September 04, 2017  घटनाक्रम 177

शिवहरे वाणी नेटवर्क

भोपाल।

कलचुरि समाज का प्रमुख गढ़ समझी जाने वाली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अरेरा कालोनी के ई-8 बसंतकुंज स्थित भगवान श्री सहस्त्रबाहु मंदिर के शेड का रविवार को भूमिपूजन समारोह हुआ। समारोह में कलचुरी समाज के गणमान्य लोगों के समक्ष पूरे विधि विधान से भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के बच्चों का सामूहिक जन्मदिन भी मनाया गया और भंडारे का आयोजन हुआ।

खास बात यह है कि मंदिर के शेड का निर्माण मध्य प्रदेश शासन की ओऱ से स्वीकृत निधि से कराया जा रहा है। समारोह में पयर्टन विकासक निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, कलार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी, भाजपा प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय, म.प्र.प्.नि. मंडल के सदस्य श्री हरभजन शिवहरे, श्री राजाराम शिवहरे, श्री एलएन मालवीय, श्री मोहन जायसवाल, श्री झलकन राय, श्री कमलेश धरी, श्री राजेश चौधरी, श्री राजेंद्र जायसवाल, श्री लक्ष्मण राय, श्री सुनील मालवीय सुश्री साधना शिवहरे, सुश्री दिव्या शिवहरे श्री अनिल राय, श्री सूरजबली ओमरे, श्री महेश कुमार राय, श्री रमेश प्रसाद ओमरे, श्री सुजीत ओमरे, श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री कौशल सूर्यवंशी, श्री दयानंद सूर्यवंशी, श्री विपिन सूर्यवंशी, श्री रतीराम सूर्यवंशी, श्री रवींद्र कुमार जायसवाल, श्री अमित मदरेले, श्रीमती कल्पना राय, श्री पीडी राय, श्री गोविंद प्रसाद मालवीय, श्री प्रशांत रैस, श्री सतीश आर्य, श्री एलएन मालवीय, श्री मोहन जायसवाल, श्री गोकुल आर्य, श्री बीएल वर्मा, श्री विशाल चौकसे, श्री कैलाश जायसवाल, श्री संजय राय, श्री नंदकिशोर जायसवाल, श्री मनमोहन वर्मा, श्री प्रदीप राय, श्री राजेश चौकसे, श्री अजय तिलकवार, श्री राकेश मालवीय, श्री यशवंत राय, श्री डीएन जायसवाल, श्री अतुल गुप्ता, श्री अमित चौधरी, श्री विनोद चौकसे, श्री झलकन राय, श्री अखिलेश चौधरी, श्री कमलेश चौधरी, श्री राजेंद्र जायसवाल, श्री लक्ष्मण राय, श्री रामसेवक राय, श्री केसी राय, श्री गयाप्रसाद राय, श्री अरुण जायसवाल, श्री दिनेश शिवहरे, श्री अशोक मालवीय, श्री विवेक राय, श्री आशीष मालवीय, श्री अर्जुन लाल डोहरे, श्री रक्षपाल ओमरे, श्री आरडी जायसवाल, श्री प्रकाश राय, श्री मनोज चौकसे, श्री दिनेश जायसवाल, श्री भगवान दास चौकसे, श्री दिलीप शाह, श्री विष्णु जैन आदि ने परिवार के साथ समारोह में भागीदारी की।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाज

    मंदिर श्री दाऊजी महाराज से विदा हुए गणपति, अगले