by Som Sahu August 15, 2017 खेल, घटनाक्रम 176
शिवहरे वाणी नेटवर्क
‘खतरों की खिलाड़ी’ नैना राय को आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्वालियर जिला तीरंदाजी संघ (ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन) की ओर से गोल्ड मैडल प्रदान किया गया। नैना को यह गोल्ड जिला अंतरविद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया है। स्पर्धा जून माह मे हुई थी।
ग्वालियर के श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा नैना राय इससे पहले भी कई स्पोर्ट्स इवेंट्स में मैडल व ट्रॉफियां अपने नाम कर चुकी हैं। नैना राय स्पोर्ट्स के साथ ही एडवेंचर एक्टीविटीज में भी सक्रिया हैं। ग्वालियर के श्री आशीष राय और श्रीमती सुमन राय की बेटी नैना अपनी इन एक्टीविटीज के चलते स्कूल में सहपाठियों के बीच ‘खतरों की खिलाड़ी’ के नाम से जानी जाती हैं। खास बात यह है कि किसी नए एडवेंचर में भी नैना बेखौफ होकर भागीदारी करती है।
तीरंदाजी में गोल्ड मैडल हासिल करने पर नैना के बाबा श्री किशोर राय, दादी श्रीमती ज्योति राय, चाचा श्री मनीष राय, चाची श्रीमती रिचा राय, भाई मानस, आरुष, पार्थ, फूफाजी श्री अनुराज महाजन, बुआ श्रीमती चिंकी राय, मामा श्री शीलचंद राय, मामी श्रीमती ज्योति राय ने हर्ष व्यक्त किया है। शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे और शिवहरे वाणी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Leave feedback about this