August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

झुकी है बदरिया कारी, कब आओगे गिरधारी….।

by Som Sahu July 15, 2017  घटनाक्रम 509

शिवहरे महिला समिति ने मनाया हरियाली तीज उत्सव

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

ताजनगरी के आसमान पर शनिवार को भी बादल छाए लेकिन बिन बरसे गुजर गए। बारिश के लिहाज से इस बार सावन का माहौल बन नहीं रहा है। मगर चौराहा धाकरान स्थित होटल मोती पैलेस के मुख्य हॉल में नजारा अलग ही था। वहां भक्ति भाव के रंग बरस रहे थे। प्रेम और अध्यात्म के संगम में महिलाएं शिवहरे महिलाएं पवित्र गोते लगा रही थीं।

मौका था शिवहरे महिला समिति की ओऱ से आयोजित हरियाली तीज उत्सव का। उत्सव का शुभारंभ बाहर से आमंत्रित की गई महिला मंडली द्वारा सुंदरकांड के पाठ से हुआ, जिसके बाद भजन प्रस्तुत किए गए।

फिर सावन पर ब्रजभाषा के लोकगीतों पर सावन का माहौल ऐसा जमा कि महिलाएं खुद को  थिरकने से रोक नहीं पाईं। कोई कृष्ण बन गई, कोई राधा तो किसी ने गोपी का किरदार ले लियालेकिन भक्तिभाव में सब बराबर मग्न थे।

उत्सव में शिवहरे महिला समिति की संयोजिका श्रीमती मीना गुप्ता, श्रीमती रेनू शिवहरे, श्रीमती शोभा शिवहरे, श्रीमती आरती शिवहरे,  श्रीमती अनुराधा शिवहरे,  श्रीमती अंजना शिवहरे,  श्रीमती शालिनी शिवहरे, श्रीमती अर्चना शिवहरे, श्रीमती रत्ना शिवहरे, श्रीमती चमन शिवहरे, श्रीमती नीलम शिवहरे, श्रीमती प्रीती शिवहरे, श्रीमती बुलबुल गुप्ता, श्रीमती सपना शिवहरे, श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती मधु शिवहरे, श्रीमती गुनगुन, श्रीमती सुचेता गुप्ता, श्रीमती स्मृति गुप्ता, श्रीमती मेघा, श्रीमती यामिनी, श्रीमती प्राची समेत शिवहरे महिला समिति की सभी सदस्य एवं अन्य महिलाएं शामिल थीं।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video