November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

एनईईटीः स्पर्श ने छू लिया आसमान

by Som Sahu July 05, 2017  जानकारियां 349

  • सिकंदरा निवासी श्री सुबोध शिवहरे एवं श्रीमती प्रीती शिवहरे के पुत्र हैं स्पर्श शिवहरे
  • कोटा स्थित एलन इंस्टीट्यूट में सफलता के लिए किया गया सम्मानित

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

हसरत पे उस मुसाफिर-ए-बेकस पर रोइए

जो थक गया हो बैठ के मंजिल के सामने

शायर मुसहफी गुलाम हमदानी का यह शेर स्पर्श शिवहरे ने पढ़ा तो नहीं होगा लेकिन कामयाबी हासिल करने का शरूर उन्हें शायद कुदरती हासिल है। स्पर्श को मानो कोटा का पानी रास नहीं आ रहा था, लेकिन कई बार बीमार पड़ने के बाद भी कोटा नहीं छोड़ा, और ना ही अपनी तैयारी को धीमा पड़ने दिया। नतीजा खुशनुमा होना ही था। स्पर्श ने इस साल एनईईटी की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर एमबीबीएस में दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। उन्हें देश के किसी नामी मेडिकल कालेज में दाखिला मिलना तय है।

आगरा में सिकंदरा निवासी श्री सुबोध शिवहरे और श्रीमती प्रीती शिवहरे के इस होनहार पुत्र को बीते दिनों कोटा के एलन इंस्टीट्यूट में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। सौम्य और शालीन स्पर्श शिवहरे  यूं तो बहुमुखी प्रतिभा के धनी है..अच्छा गाते हैं, डांस करते हैं और एथलीट भी हैं, अच्छा फुटबाल खेलते हैं। आगरा के प्रतिष्ठित सेंट कोनरेड्स स्कूल के छात्र रहे स्पर्श ने हमेशा स्कूल होने वाले सांस्कृतिक समारोहों और खेल स्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके बावजूद अपनी स्टडी को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया। वर्ष 2014 में उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जित किए, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। हाइस्कूल के बाद स्पर्श ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा को अपना लक्ष्य निर्धारित किया। कोटा के एलन इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया। बीते वर्ष इंटरमीडियेट की परीक्षा शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण की, लेकिन बीमार पड़ने की वजह से एनईईटी परीक्षा ठीक से नहीं दे सके थे। लेकिन इससे हताश हुए बगैर उन्होंने दोगुने जोश व संकल्प के साथ तैयारी की और इस बार सफलता हासिल कर ली।

स्पर्श अपनी सफलता का श्रेय पिता श्री सुबोध गुप्ता और मम्मी श्रीमती प्रीती गुप्ता को देते हैं। श्री सुबोध गुप्ता दवा व्यवसायी हैं। कभी शहर के प्रमुख भाजपा नेताओं में शुमार रहे श्री सुबोध गुप्ता आगरा के शिक्षा जगत में भी एक लोकप्रिय नाम हैं। वह सेंट कोनरेड्स की सलाहकार समिति में हैं। शहर के कई मिशनरी स्कूलों में होने वाले समारोह में उन्हें मुख्य अथवा विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता रहा है। वहीं स्पर्श की मम्मी श्रीमती प्रीती गुप्ता ने शहर में फैशन डिजायनिंग के क्षेत्र में पहचान अर्जित की है।

इस वर्ष शिवहरे समाज एकता परिषद के मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में स्पर्श शिवहरे को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाना था लेकिन 2 जुलाई को आयोजन के दौरान भारी बारिश से शहरभर में जलभराव होने के काऱण वह समारोह स्थल मंदिर श्री राधाकृष्ण लोहामंडी नहीं पहुंच सके थे। शिवहरे वाणी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video