by Som Sahu June 21, 2017 घटनाक्रम 233
शिवहरे वाणी नेटवर्क
इंदौर।
बीती 17 जून को इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यों को अंजाम देने वाली 130 हस्तियों और संस्थाओं को अल्मा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिनमें एक कलचुरि परिवार की बिटिया नयन राय भी शामिल थी।
इंदौर के होटल रेडीसन ब्लू में हुए इस समारोह में उन्होंने ‘सामाजिक-आर्थिक विकास औऱ महिला अधिकारिता के क्षेत्र में योगदान करने के लिए युवा अवार्ड’ से नवाजा गया। यह जानकारी भोपाल निवासी श्री संजय चौकसे ने शिवहरे वाणी को दी है.। नयन को यह पुरस्कार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन की ओऱ से दिया गया है।
लंदन की कोवेंट्री यूनीवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (अंतरराष्ट्रीय मानव संसाधन प्रबंधन) की मास्टर डिग्री प्राप्त सुश्री नयन राय इन दिनों शिवम फाउंडेशन के निदेशक पद पर रहते हुए अपनी मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि और शानदार अनुभव का प्रयोग समाज की बेहतरी में कम रही हैं। प्रदीप सूर्यवंशी की अध्यता में यह फाउंडेशन समाज के गरीब और वंचित तबके में जाकर उनके जीवन को बदलने का काम कर रहा है।
समारोह में 26 राज्यों की 130 संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। समारोह में केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।
समारोह में क्रिकेटर किपल देव की संस्था को सामाजिक एवं कल्याणकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी अवार्ड डा. दिवाकर शुक्ल(लंदन), छत्तीसगढञ के कबीना मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, श्रीमती ऊषा तिवारी, प्रो. डा. राजीव शर्मा एवं अभिनेत्री आशिमा शर्मा द्वारा प्रदान किए गए। प्रमाणपत्र केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने प्रदान किए। समारोह में वरिष्ठ गांधीवादी नेता डा.एसएन सुब्बाराव ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी।
Leave feedback about this