30वां पुण्य-स्मरण
स्व. श्री कैलाशचंद शिवहरे
(पुत्र स्व. श्री तोताराम शिवहरे)
पुण्यतिथिः-10.02.1995
जनकश्चोपनेता च यश्च विद्यां प्रयच्छति।
अन्नदाता भयत्राता पश्चैते पितरः स्मृताः॥
(अर्थात जन्मदाता, उपनयन संस्कारकर्ता, विद्या प्रदान करने वाला, अन्नदाता और भय से रक्षा करने वाला – पिता की ये पांच छवियां होती हैं।)
आज आपको गए 30 साल हो गए हैं। आपके संघर्षपूर्ण और मर्यादित जीवन की प्रेरक स्मृतियां आज भी हमारे हृदय में बसी हैं जो हमारा मार्गदर्शन करती हैं, हमें हौसला देती हैं। आज आपकी पुण्यतिथि पर हम आपको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
श्रद्धानवतः-
सुवेंद्र शिवहरे-अनीता शिवहरे, विपिन शिवहरे-गिरजा शिवहरे, धर्मेश शिवहरे-सविता शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
देवांश शिवहरे, वेदार्थ शिवहरे (पौत्र)
सुनिष्ठा-वेदांत (पौत्री-दामाद)
दीक्षा, सृष्टि, जयेश्वरी (पौत्री)।
निवासः-कैलाश सदन, हलवाई की बगीची, आगरा।
स्टॉकएड एकेडमी, संजय प्लेस, आगरा।
समाचार
30वां पुण्य-स्मरणः स्व. श्री कैलाशचंद शिवहरे
- by admin
- February 9, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 months ago


Leave feedback about this