November 24, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में शिवहरे समाज के 55 मेधावी बच्चों का सम्मान; तीन बच्चों को प्रतिभा सम्मान; उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘शिवहरे रत्न’ सम्मान

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज ने लगातार मेधावी स्वजातीय बच्चों को सम्मान किया। शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में दाऊजी मंदिर में रविवार को आयोजित समारोह में दो वर्षों (2023 एवं 2024) में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 55 होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवा, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिवहरे रत्न सम्मान भी दिए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एमएलसी श्री विजय शिवहरे ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान से समाज के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने मंच से सरकार की ऐसी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिनका लाभ उठाकर समाज के निर्धन वर्ग के बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित की जा सकती है, और इसमें व्यक्तिगत रूप से सहयोद करने का आश्वासन भी दिया। समारोह में पहली बार डीआईडी फेम रहीं स्व. सुश्री प्रियंका शिवहरे (पुत्र श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई) की स्मृति में ‘प्रतिभा सम्मान’ दिया गया जिसके लिए दो शैक्षणिक वर्षों (2023 एवं 2024) में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को मिलाकर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आगरा की सुश्री जयेश्वरी शिवहरे (12वीं में 98 प्रतिशत), वर्ष 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आगरा के शुभ शिवहरे (10वीं में 96 प्रतिशत) एवं ग्वालियर में इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में मैरिट लिस्ट में सेकेंड रहीं सुश्री आशना राय (97 प्रतिशत अंक) को स्व. सुश्री प्रियंका स्मृति प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया।
वहीं हर वर्ष उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए दिए जाने वाले ‘शिवहरे सेवा रत्न सम्मान’ को अब शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री अतुल शिवहरे की स्मृति में समर्पित किया गया है। मानवता एवं जनहित के सेवाकार्यों में अग्रणी, सैकड़ों महिलाओं को रोजगार से सशक्त करने वाली कानपुर की ‘सिटी आइकन’ रहीं डा. सुभाषिनी शिवहरे को ‘स्व. श्री अतुल शिवहरे स्मृति शिवहरे सेवा रत्न सम्मान’ से विभूषित किया गया। वहीं शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले शिक्षक को दिए जाने वाले शिवहरे शिक्षा रत्न सम्मान को इस बार फिरोजाबाद में महिला शिक्षा एवं महिला अधिकारों की प्रबल पैरोकार स्व. श्रीमती संतोष गुप्ता की स्मृति को समर्पित किया गया है फिरोजाबाद के गणेश मांटेसरी स्कूल की प्रिसिंपल भी थीं। आगरा और फिरोजाबाद में गत 30 वर्षों से अध्यापन कार्य कर रहीं फाइन आर्ट्स की कुशल शिक्षिका श्रीमती संगीतिका गुप्ता को ‘स्व. श्रीमती संतोष गुप्ता स्मृति शिक्षा रत्न सम्मान’ से विभूषित किया गया।
वहीं साहित्य के क्षेत्र में दिए जाने वाले शिवहरे साहित्य रत्न सम्मान मूर्धन्य पत्रकार व साहित्यकार एवं शिवहरेवाणी के संस्थापक स्व. श्री कामता प्रसाद साहू ‘उदित’ की स्मृति को समर्पित किया गया। औरैया की उभरती कवियत्री एवं गीतकार सुश्री इति शिवहरे को ‘स्व. श्री कामता प्रसाद साहू उदित स्मृति शिवहरे साहित्य रत्न सम्मान’ प्रदान किया गया है। इस दौरान सुश्री इति शिवहरे ने मंच से अपनी रचनाएं भी सुनाईं।

कार्यक्रम में अति-विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस के प्रधान संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे के अतिरिक्त जिला उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति के चेयरमैन श्री केके शिवहरे, दाऊजी मंदिर आगरा के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर आगरा के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, शिवहरे समाज झांसी के अध्यक्ष श्री विष्णु शिवहरे, शिवहरे समाज झांसी के महासचिव श्री अतुल गुप्ता, मोहना (ग्वालियर) नगर पालिका के पार्षद श्री राधेश्याम शिवहरे, शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट, फिरोजाबाद भाजपा के जिला मंत्री श्री विपिन शिवहरे (सिरसागंज), शिवहरे सशक्त महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता शिवहरे आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इससे पहले विधायक श्री विजय शिवहरे एवं अन्य अतिथियों ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन और मां सरस्वती की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। सुश्री कनीषा शिवहरे ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान 9 वर्षीय बालिका सुश्री अनाया गुप्ता ने बेटी ‘बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर आधारित प्रभावशाली नृत्यनाटिका प्रस्तुत की। सुश्री कनीषा शिवहरे ने एक अन्य नृत्य प्रस्तुति से लोगों को प्रभावित किया। श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

कार्यक्रम का संचालन शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू और परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे ने किया। परिषद के अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में शिवहरे समाज एकता परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हिमांशु शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, महासचिव श्री अंकुर शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश शिवहरे लाला भाई, सचिव श्री सरजू गुप्ता काके भाई, मंत्री श्री अंकित शिवहरे, श्री विवेक गुप्ता एवं श्री पंकज गुप्ता, व्यवस्थापक श्री उदय गुप्ता, मीडिया प्रभारी श्री तरुण गुप्ता, फिरोजाबाद प्रभारी श्री सुगम शिवहरे और शिवहरेवाणी के प्रबंधक श्री अविरल गुप्ता की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में श्री धर्मेश कुमार शिवहरे, डा. अजय गुप्ता और श्री नीतेश शिवहरे का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में श्री आशीष शिवहरे लालाभाई (जिज्ञासा पैलेस), रवि शिवहरे बॉबी भाई, राधाकृष्ण मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई, राधाकृष्ण मंदिर के उपाध्यक्ष रिषीरंजन शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विकास गुप्ता रामसिया, युवा भाजपा नेता श्री नीतेश शिवहरे, श्रीराधे सेवा समिति के श्री किशन गुप्ता, मानवाधिकार आयोग के श्री विकास शिवहरे, श्री रवि शिवहरे (सिकंदरा), श्री महेंद्र गुप्ता बंटू भाई, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर श्री हिमांशु शिवहरे, श्री वीरेद्र गुप्ता एडवोकेट, श्री संतोष कुमार गुप्ता, युवा कांग्रेस नेता श्री अनुज शिवहरे शैंकी, श्री राजेंद्र गुप्ता मास्टर साहब, श्री ब्रजमोहन शिवहरे, श्री मोतीलाल शिवहरे, विशाल शिवहरे, कवि गुप्ता आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video