शिवपुरी।
डॉक्टरी अपने आपमें एक महान पेशा है, एक डाक्टर को धरती पर भगवान का रूप भी कहा जाता है। किसी परिवार में एक भी सदस्य डाक्टर बन जाए तो पूरे समाज में उस परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ जाती है। जिस परिवार में आठ डाक्टर हों, उस परिवार की मान-प्रतिष्ठा का अंदाजा कोई भी लगा सकता है। ऐसा ही एक परिवार है शिवपुरी में, स्व. श्री प्रभुलाल शिवहरे ठेकेदार (सुरवाया वाले) का परिवार जिसके आठ सदस्य चिकित्सक हैं। बीते रोज डाक्टर्स डे पर कलचुरी कलार समाज ने समाज की शान बन चुके इस ‘चिकित्सक परिवार’ का सम्मान किया।
कटरा मोहल्ला, ओल्ड शिवपुरी के रहने वाले स्व. श्री प्रभुलाल शिवहरे ठेकेदार (सुरवाया गांव के मूल निवासी) के परिवार में आठ सदस्य तो चिकित्सक हैं हीं, तीन अन्य सदस्य मेडिकल स्टोर चलाते हैं। इस तरह परिवार में मेडिकल लाइन से जुड़े सदस्यों की संख्या दहाई पार कर जाती है। उनके दूसरे नंबर के पुत्र डा. एमके शिवहरे परिवार के पहले डाक्टर हैं जो अपनी क्लीनिक चलाते हैं। डा. एमके शिवहरे के मझले पुत्र डा. पंकज शिवहरे (बीएएमएस) शिवपुरी पॉलीक्लीनिक के संचालक हैं और उनकी क्लीनिक में भी सहयोग करते हैं। डा. एमके शिवहरे के सबसे छोटे पुत्र डा. पीयूष शिवहरे एमडी (इमरजेंसी मेडिसिन) और पुत्रवधु डा. अंजलि शिवहरे एमडी (बालरोग) ग्वालियर के प्रतिष्ठित ‘मेडिको कपल’ हैं। डा. पीयूष शिवहरे ग्वालियर में पुराना ऊंट पुल स्थित न्यू जनक सुपरस्पेस्यलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सक हैं, जबकि डा. अंजलि शिवहरे ग्वालियर में ही हॉस्पिटल रोड स्थित प्रतिष्ठित मंडल नर्सिंग होम में आईसीयू इंचार्ज हैं। डा. एमके शिवहरे के ज्येष्ठ पुत्र पुष्पेंद्र शिवहरे शिवपुरी में रमा मेडिकल स्टोर के संचालक हैं।
डा. एमके शिवहरे के छोटे भाई श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे के पुत्र डा. तपिश शिवहरे प्रांतीय स्वास्थ्य सेवा अधिकारी हैं, शिवपुरी में ही पदस्थ हैं। डा. तपिश शिवहरे की पत्नी डा. श्रेया जायसवाल शिवपुरी मेडिकल कालेज के त्वचा रोग विभाग में जूनियर रेजीडेंट हैं। डा. तपिश शिवहरे ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कालेज से एमबीबीएस हैं, जबकि उनकी पत्नी डा. श्रेया जायसवाल बिहार से हैं। डा. तपिश जायसवाल शिवपुरी के स्वास्थ्य विभाग में सेक्टर ऑफिसर हैं और दस सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व एक अस्पताल के प्रभारी है, चिकित्सकों की एक टीम उनके मातहत काम करती है। इस परिवार के सेवाभाव के चलते शिवपुरी के लोगों के दिल में इनके लिए विशेष सम्मान है। इसकी मिसाल चार दिन पहले देखने को मिली जब एक विवाद में शिवपुरी के आम लोग और कलचुरी कलार समाज पूरी ताकत से डा. तपिश शिवहरे के पक्ष में खड़ा हो गया, और पुलिस-प्रशासन को ‘प्रभावशाली’ विरोधी पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को बाध्य कर दिया। डा. तपिश शिवहरे के छोटे भाई कामेश शिवहरे रीयल एस्टेट कारोबार में हैं।
डा. एमके शिवहरे के सबसे छोटे भाई श्री विनोद कुमार शिवहरे शिवपुरी में ही भावना मेडिकल स्टोर के संचालक हैं। श्री विनोद कुमार शिवहरे की पुत्री डा. राजुल शिवहरे (एमबीबीएस, एमएस) स्त्री रोग विशेष हैं जबकि पुत्र डा. शिवम शिवहरे इंदौर मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। डा. राजुल शिवहरे वर्तमान में गोरखपुर मेडिकल कालेज मे पोस्टेड हैं। डा. एमके शिवहरे के बड़े भाई स्व. श्री हरीशंकर शिवहरे पार्षद एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष भी रहे थे। उनके छोटे पुत्र सचिन शिवहरे शिवपुरी में ही डा. पीडी गुप्ता के अस्पताल में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। वर्तमान में स्व. श्री प्रभुलाल शिवहरे ठेकेदार के भरेपूरे परिवार में केवल चार ही सदस्य ही ऐसे हैं जो मेडिकल से हटकर अन्य कामों में हैं। इनमें स्व. श्री हरीशंकर शिवहरे के ज्येष्ठ पुत्र विकास शिवहरे (प्रापर्टी), डा. एमके शिवहरे के छोटे भाई श्री नरेश शिवहरे के दोनों पुत्र शैंकी शिवहरे (मोबाइल शॉप) और हेमंत शिवहरे (वाइन शॉप) तथा डा. तपिश शिवहरे के छोटे भाई कामेश शिवहरे (मां पीतांबरा डेवलपर्स) शामिल हैं।
बीते रोज ‘वर्ल्ड डॉक्टर्स डे’ पर कलचुरी कलाल समाज शिवपुरी के अध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे, महामंत्री वीरेंद्र शिवहरे (पूर्व पार्षद), वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश चौकसे, मुरारीलाल शिवहरे, बलवीर राय, कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, सहायक कोषाध्यक्ष केके शिवहरे, संगठन मंत्री भरत शिवहरे, राजेंद्र शिवहरे, रविकांत चौकसे, हरी चौकसे, दिनेश राय, अन्नू शिवहरे (मामा), विवेक शिवहरे, दर्शन शिवहरे, वीरू शिवहरे, सुरेंद्र शिवहरे, भूपेंद्र शिवहरे, संतोष शिवहरे, अशोक शिवहरे, राजा शिवहरे, रूपेश चौकसे, उमेश चौकसे, बंटी शिवहरे, मदन शिवहरे, रामदयाल शिवहरे, मुकेश शिवहरे आदि ने डा. एमके शिवहरे के निवास पर जाकर पूरे परिवार का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। महामंत्री वीरेंद्र शिवहरे ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि डा. एमके शिवहरे का चिकित्सक परिवार शिवपुरी के शिवहरे समाज की शान है। उन्होंने बताया कि डा. एमके शिवहरे खुद भी समाजसेवी हैं और हमारे संगठन कलचुरी कलार समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। उनका पूरा परिवार भी अपने समाज की सेवा के लिए तत्पर रहता है।
समाचार
समाज
एक परिवार में आठ डाक्टर; शिवपुरी में डा. एमके शिवहरे का परिवार है समाज की शान; डॉक्टर्स डे पर कलचुरी कलार समाज ने किया सम्मान
- by admin
- July 1, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this