August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन, राजनारायण गुप्ता ‘मुन्ना’ का स्मरण

फिरोजाबाद। 

फिरोजाबाद के शिवहरे समाज ने हर वर्ष की भांति इस बार भी सहस्त्रबाहु जन्म-सप्तमी का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया। हालांकि इस बार जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम मनाने की तैयारी थी लेकिन  वरिष्ठ स्वजातीय समाजसेवी एवं व्यापारी नेता स्व. श्री राजनारायण गुप्ता ‘मुन्ना’ के आकस्मिक निधन के चलते इसे बहुत सूक्ष्म रूप में मनाया गया। इस दौरान समाजबंधुओं ने स्व. श्री राजनारायणजी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। 

शिवहरे समाज एकता समिति, फिरोजाबाद के तत्वावधान में यह कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष श्री कमल कुमार गुप्ता एडवोकेट के छोटा चौराहा, सदर बाजार स्थित कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण औऱ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने भगवान सहस्त्रबाहु से जुड़ी जानकारियों को साझा किया।

अंत में सभी ने समिति के मुख्य संरक्षक श्री राजनारायण गुप्ता ‘मुन्ना’ के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि स्व. श्री राजनारायण गुप्ता ‘मुन्ना’ समिति के मुख्य संरक्षक भी थे।  बीते बीती 19 नवंबर को उनका आकस्मिक निधन हो गया था। कोरोना संक्रमण के चलते उनकी उठावनी निरस्त कर दी गई थी। ऐसे में यह कार्यक्रम फिरोजाबाद के शिवहरे समाज के लिए अपने प्रिय श्री राजनारायण गुप्ता ‘मुन्ना’ को श्रद्धांजलि देने का अवसर भी बन गया। 

समिति के अध्यक्ष कमल कुमार गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि हम सब भगवान सहस्त्रबाहु के वंशज हैं। पिछले कुछ वर्षों से भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर कलचुरी समाज में जो जागृति आई है, वह सराहनीय है और महान पूर्वजों के प्रति सम्मान और गौरव की एक मिसाल है। समिति के कोषाध्यक्ष सोनू शिवहरे ने कहा कि हमारी सबकी जिम्मेदारी है कि हम ऐसे कार्य करें जिससे अपने समाज की पहचान बनने के साथ ही सही मायने में भगवान सहस्त्रबाहु के वंशज होने का गौरव हासिल करें। 

कार्यक्रम में ललतेश कुमार गुप्ता (पेंटर), सुशील कुमार गुप्ता (बबलू), देवेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता (सोनू), पंकज, रचित, गौरव गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता (बबलू), विशाल शिवहरे, रामजीलाल शिवहरे, विनोद शिवहरे (कोयला वाले), वरुण गुप्ता, सौरभ गुप्ता, हिमांशु शिवहरे, गोपाल शिवहरे, दीपक शिवहरे आदि मौजूद रहे। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक

    समाचार

    वडोदरा निवासी श्रीमती कृष्ण कुमारी गुप्ता ‘शिवहरे’ की उठावनी

    समाचार

    आगरा में मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह की तैयारी

    समाचार

    फिरोजाबादः श्री रामरूप गुप्ता (शिवहरे) की उठावनी 22 मई

    समाचार, समाज

    परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म के लिए फिरोजाबाद में

    समाचार, समाज

    आगरा में परिचय सम्मेलन को लेकर फिरोजाबाद के शिवहरे