August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

कारोबारी परिवार पर फायरिंग में बेटे की मौत, तीन गंभीर, कलवार समाज में रोष, आइका का प्रदर्शन

सुपौल।
बिहार के सुपौल जिले में बेखौफ बदमाशों ने कलवार समाज के एक किराना व्यापारी और उनके दो पुत्रों समेत चार लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में व्यापारी के एक पुत्र की मौत हो गई है। इस जघन्य वारदात को लेकर कलवार और वैश्य समाज में भारी रोष है। शुक्रवार को आक्रोशित कलवार समाज ने घटनास्थल पर धरना प्रर्दशन किया जिसका नेतृत्व स्थानीय समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री उपेन्द्र चौधरी की पुत्रवधु श्रीमती सविता जायसवाल मुखिया और आइका/वैश्य समाज के श्री शत्रुघ्न चौधरी ने किया। 
आइका ने प्रशासन से कलवार/वैश्य समाज पर हो रहे लगातार हमले पर रोक लगाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। आइका बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने इस मामले में सुपौल के एसएसपी से बात की है।
सुपौल जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के तहत महेशपुर बाजार में शम्भू चौधरी की किराना की दुकान है। गुरुवार रात आठ बजे शम्भू चौधरी अपने दोनों पुत्रों गौतम चौधरी और गोविंद चौधरी के साथ दुकान बढ़ाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान 3 बाइकों पर सवार 7 नकाबपोश बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और बहस करने लगे। इसी कहासुनी के बीच बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिगं कर दी, जिसमें शम्भू चौधरी व उनके दोनों पुत्रों के अलावा एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए। गोविंद चौधरी की अस्पताल के रास्ते में मौत हो गई, जबकि बाकी तीनों की हालत नाजुक है। बताया जाता है कि गौतम चौधरी के सिर में गोली लगी है, जबकि शम्भू चौधरी की पीठ में गोली लगी है। कर्मचारी श्याम मंडल के पेट में गोली मारी गई।
सूचना के बाद एसपी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन आरम्भ कर दिया है। अपराधी लूट की वारदात को अंजाम दे पाया या नही, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है । घटना के बाद आम लोगों में दहशत और व्यवसायियों में भारी रोष है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी रिया

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने