November 25, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
धरोहर

राम ते अधिक रामकर दासा…राम दरबार में रामभक्त का गुणगान..छा गए हनुमान-भक्त ‘राम’

आगरा
‘राम ते अधिक रामकर दासा’’ का संदेश ही सुंदरकांड का सार है। लोहामंडी में शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में रामदरबार की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ द्वारा सुंदरकांड की संगीतमयी प्रस्तुति ने इसे साक्षात कर दिया। 
रामभाई और अन्य कलाकारों की जुगलबंदी में सुंदरकांड के एक-एक छंद ने अपने संपूर्ण अर्थों और भावों के साथ सुर-लय-ताल में समाहित होकर ऐसी आध्यात्मिक ऊर्जा का निर्माण किया, कि जिसकी ऊष्मा ने श्रोता के अंतःकरण तक पहुंचकर जीवन के प्रति आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति जागृत कर दी। देर रात तक चले सुंदरकांड ने श्रोताओं को भक्तिरस की पावनधारा में सराबोर कर दिया, हर चेहरा ऐसी निष्काम मुस्कराहट लेकर लौटा, मानो उन्हें राम की कृपा प्राप्त हो गई हो। राम दरबार में रामभक्त हनुमान के इस अदभुत गुणगान के लिए लोगों ने हनुमानभक्त ‘राम’ को बधाइयां दीं। 
इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में फूलों की आकर्षक सजावट की गई। फूल बंगले में राम दरबार, राधाकृष्ण दरबार और शिव परिवार के अदभुत दर्शन भी भक्तों ने किए। रामभाई के साथ हरिओम सिंह ठेनुआं तथा अन्य कलाकारों की जुगलबंदी ने देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा। सुंदरकांड के पश्चात  बजरंगबली की शानदार झांकी ने सभी का मन मोह लिया। अंत में  रामदरबार की प्रथम वर्षगांठ का केक भी काटा गया। इस खूबसूरत केक को तैयार किया था रामभाई की केक डिजाइनर धर्मपत्नी श्रीमती अल्का गुप्ता ने। रामभाई के परिवार के सदस्यों ने मिलकर इस केक को काटा तो मंदिर परिसर जयसियाराम के उदघोष के गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट प्रसादी का आनंद लिया। 
आपको बता दें कि राधाकृष्ण मंदिर में राम दरबार की स्थापना रामभाई ने ही अपने पिताजी स्व. चिरंजीलाल शिवहरे एवं माताजी स्व. श्रीमती ब्रह्मादेवी शिवहरे की स्मृति में कराई थी जिसका प्राण-प्रतिष्ठा समारोह गत वर्ष 26 फरवरी को बड़े धूमधाम से हुआ था। राम दरबार में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और पवनपुत्र हनुमान की आकर्षक प्रतिमाएं हैं। रामभाई की ओर से राम दरबार और शिव दरबार के समक्ष रैलिंग भी लगाई गई, ताकि भक्तगण पूजा-पाठ के दौरान निर्धारित दूरी बनाए रखें।
कार्यक्रम में रामभाई के बड़े भाई एवं भाभीजी श्री विजयभूषण एवं श्रीमती सुनीता शिवहरे, रविभूषण शिवहरे एवं सुमन शिवहरे और शशिभूषण एवं रेखा शिवहरे ने आगंतुकों का स्वागत किया। रामभाई की पुत्रियों सुश्री प्रियंका गुप्ता एवं श्रुति गुप्ता के साथ ही दोनों पुत्रों यश गुप्ता एवं शौर्य गुप्ता के साथ ही भतीजों राहुल शिवहरे-शिवि, श्यामजी शिवहरे, नकुल शिवहरे, हार्दिक शिवहरे, हर्षित शिवहरे ने  अतिथियों की आवभगत की। बड़े बहनोई श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता के साथ ही छोटी बहन श्रीमती अनुराधा एवं बहनोई श्री हरिओम गुप्ता और भांजे  संजू शिवहरे, राजू शिवहरे, अमन शिवहरे, वैभव शिवहरे भी अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे। 
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मोहिनी गुप्ता, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे एवं श्रीमती सोनिया, अशोक शिवहरे ‘अस्सो भाई’ एवं श्रीमती अलका के साथ ही कार्यकारिणी के श्री संजय शिवहरे, श्री ऋषिरंजन शिवहरे ने अन्य व्यवस्थाएं संभालीं। कार्यक्रम में दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, रवि गुप्ता एवं प्रथम गुप्ता (ए टु जेड इंटीरियर प्रोडक्ट्स), श्री रामगोपाल गुप्ता, विपिन गुप्ता, जगदीश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता मास्टरसाहब, सीमन्त साहू, सोम साहू (शिवहरेवाणी), अजय शिवहरे ‘अग्गू भाई’, शिवहरे समाज एकता परिषद के अंशुल शिवहरे, अमित शिवहरे, गौरव गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शिवहरे जायसवाल युवा मंच के जीतू शिवहरे, सुगम शिवहरे, साजन शिवहरे समेत अनेक शिवहरे बंधु उपस्थित रहे। इसके अलावा सराफा कमेटी आगरा और भारत विकास परिषद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video