August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा के शिवहरे समाज ने यूं कायम रखी होली मिलन की गौरवशाली परंपरा

आगरा।
होली के त्योहार पर लगातार दूसरे वर्ष कोरोना का खौफ तारी रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के प्रबल होने की खबरों के बीच गत वर्ष की तरह वर्ष भी होली मिलन समारोह लगभग खटाई में पड़ता नजर आ रहा था। लेकिन, काफी विमर्श के बाद तय किया गया कि होली मिलन की 125 साल पुरानी गौरवशाली परंपरा के टूटे क्रम को पुनः जोड़ा जाए, भले ही यह रस्मी तौर पर हो। इसी सोच के साथ आज दौज के दिन समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता एवं श्रीमती ललिता देवी गुप्ता का सम्मान हुआ। 

होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने इस अवसर पर आगरा के स्वजातीय समाज को आपस में जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय के साथ आगरा शहर का काफी विस्तार हो चुका है, और शिवहरे समाज जो कभी प्रमुख रूप से लोहामंडी, नाई की मंडी ओर ताजगंज जैसे इलाकों में घनीभूत था, अब शहर के विस्तार के साथ जगह-जगह फैल गया है। दूर-दराज के मुहल्ले-कालोनियों में रहने वाले समाज के परिवारों को जोड़ा जाना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि महानगर को कुछ क्षेत्रों में बांटा जाए और प्रत्येक क्षेत्र में दो-तीन लोगों की एक टीम बनाई जाए जो वहां के समाज को एकजुट कर शेष समाज से जोड़े रखे। इससे महानगर में समाज की गणना भी संभव हो पाएगी।

मुख्य अतिथि विजय शिवहरे एवं राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने दोनों वृद्धजन सदस्यों श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता एवं श्रीमती ललिता देवी को फूल-माला पहनाई, और दुशाला ओढ़ाकर तथा सम्मान-पत्र भेंट किया। टेलीफोन डिपार्टमेंट से 1996 में रिटायर हुए 84 वर्षीय श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ने सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने जो मान दिया है, उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे। इस अवसर पर उनके पुत्र श्री अजय गुप्ता (कृष्णा रेफ्रीजरेशन, बाग मुजफ्फरखां, आगरा), पुत्रवधु श्रीमती साधना एवं पौत्र विशेष गुप्ता भी उपस्थित रहे। वहीं श्रीमती ललिता देवी गुप्ता (पत्नी स्व. श्री कैलाशचंद्र गुप्ता) ने सम्मान को प्रभु की कृपा बताते हुए भजन सुनाए। इस अवसर पर उनके पुत्र अरविंद गुप्ता एवं पुत्रवधु श्रीमती पायल भी उपस्थित थीं। 

वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता केके शिवहरे ने अपने संबोधन में सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए राधाकृष्ण का भजन प्रस्तुत किया। वहीं, दाऊजी मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजनेश शिवहरे ने राधाकृष्ण के जयकारे लगवाए। कार्यक्रम की मेजबान राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। महासचिव मुकुंद शिवहरे एवं उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई ने सभी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने स्वादिष्ट ठंडाई का आनंद लिया। 

समारोह में राधाकृष्ण मंदिर समिति के संजय शिवहरे, ऋषिरंजन शिवहरे, जगदीश शिवहरे, रामगोपाल शिवहरे उपस्थित रहे, वहीं दाऊजी मंदिर समिति के उपाध्यक्ष धर्मेद्र राज शिवहरे, कोषाध्यक्ष संतोष शिवहरे, महेश शिवहरे, संजय शिवहरे (सिकंदरा) आदि उपस्थित रहे। समारोह में शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक अमित शिवहरे, शिवहरे जायसवाल युवा मंच के जिलाध्यक्ष जीतू शिवहरे, अनूप शिवहरे, विपिन शिवहरे, सामाजिक कार्यकर्ता सरजू शिवहरे ‘काके भाई’ समेत कई समाजबंधु उपस्थित रहे।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’