November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ओबीसी सर्टिफिकेटः फिरोजाबाद प्रशासन की हठधर्मिता के आगे बेबस शिवहरे समाज, अब डीएम से मिलेगा शिष्टमंडल

फिरोजाबाद। 
फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के लोग लगभग पांच वर्षों से अपने बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए स्थानीय प्रशासन की हठधर्मिता से जूझ रहे हैं। अब समाज ने इस मुद्दे पर एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय किया है। बीते रोज शिवहरे समाज समिति ने तय किया है कि आसन्न पंचायत चुनाव निपटने के बाद एक शिष्टमंडल इस मुद्दे पर जिलाधिकारी से मिलेगा, और जरूरत पड़ने पर ऊपर तक आवाज उठाई जाएगी। खास बात यह है कि सिरसागंज नगर पालिका के चेयरमैन सोनी शिवहरे ने भी समिति को इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया है।
इस मुद्दे को लेकर बीते रोज स्थानीय शिवम रेस्टोरेंट में बीते रोज शिवहरे समाज समिति, फिरोजाबाद की एक अहम बैठक हुई जिसमें कहा गया कि प्रशासन का अड़ियल रवैया बच्चों के करियर की राह में रोड़ा बन रहा है। समिति के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट की अगुवाई में हुई इस बैठक में सिरसागंज नगर पालिका के चेयरमैन श्री सोनी शिवहरे को भी आना था लेकिन पंचायत चुनाव की तैयारियों में अपनी व्यस्तता के चलते नहीं आ सके। कमल गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि अभी प्रशासनिक अधिकारी भी पंचायत चुनाव में व्यस्त हैं, लिहाजा चुनाव के बाद समाज के लोग एकजुट होकर जिलाधिकारी से मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे। संरक्षक श्री रामजीलाल ने कहा कि समिति के शिष्टमंडल को डीएम के साथ ही अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात उन्हें समस्या से अवगत कराना चाहिए। 
क्या है समस्या की वजह
करीब एक साल पहले प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाने वाले सुगम शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि प्रशासन ने लगभग पांच साल पहले एकतरफा निर्णय कर शिवहरे समाज के बच्चों को ओबीसी प्रमाण-पत्र बनाने बंद कर दिए गए थे। उनके मुताबिक, दरअसल गुप्ता सरनेम लिखने वाली एक अन्य जाति के कुछ लोगों ने भी शिवहरे समाज के नाम पर अपने बच्चों के फर्जी प्रमाण-पत्र बनवा लिए थे, जिसके सामने आने पर प्रशासन ने अपने कन्फ्यूजन को दूर करने और वास्तविक पात्रता के मानदंडों पर सख्ती बरतने के बजाय गुप्ता और शिवहरे सरनेम के बच्चों के ओबीसी सर्टिफिकेट बनाने ही बंद कर दिए। 
अपने ही बनाए प्रमाण-पत्र पर संशय
मजे की बात यह है कि पांच साल पहले जिन बच्चों के ओबीसी सर्टिफिकेट बन चुके थे, उनके प्रमाणपत्रों का नवीनीकरण (रिन्यू) भी नहीं किया जा रहा है। सुगम शिवहरे ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेटी का प्रमाणपत्र फिरोजाबाद से बनवाया था, लेकिन बाद में परिवार सहित आगरा शिफ्ट होने के बाद जब आगरा के एक कॉलेज ने उनकी बेटी का नया प्रमाणपत्र मांगा तो फिरोजाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने ही द्वारा जारी प्रमाणपत्र का नवीनीकरण करने से इनकार कर दिया। जबकि, बाद में फिरोजाबाद से जारी प्रमाण-पत्र के आधार पर आगरा में उन्होंने अपनी बच्ची का नया प्रमाण-पत्र बनवा लिया। यह हास्यास्पद स्थिति फिरोजाबाद के प्रशासन की हठधर्मिता को उजागर करती है।
हर महीने हो बैठक
समिति के कोषाध्यक्ष सोनू शिवहरे ने कहा कि समिति के कार्यालय में हर महीने एक बार मीटिंग की जानी चाहिए। विमल शिवहरने ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस तरह की मीटिंग में हिस्सा लेना चाहिए ताकि समाज में इस मुद्दे पर एक आम सहमति बने। ललतेश शिवहरे (अन्नू) ने सुझाव दिया कि समाज की ओऱ से शहर में कैंप लगाकार कोरोना से बचाव के लिए मास्क बांटे जाने चाहिए। सदस्य संजय शिवहरने ने कहा कि हम सभी मिलकर अपनी बात अधिकारियों के सामने रखें तभी समस्या का समाधान हो सकेगा। मीटिंग में विशाल शिवहरे, अनिल शिवहरे, शिवकुमार शिवहरे, यश शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे, सुशील शिवहरे, शुगम शिवहरे (मीडिया प्रभारी) भी मौजूद रहे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video