कोयंबटूर/लखनऊ।
हमारे देश में कोरोना महामारी से निपटने में सरकारें तो अपनी अपेक्षित भूमिका पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही हैं मगर, बुरी तरह चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच व्यक्तियों, समूहों, समुदायों और समाज के सहयोग की तमाम मिसालें हौसला देती हैं। आप भी इस सहयोग का हिस्सा बन सकते हैं, और जरूरत में इसके लाभार्थी भी हो सकते हैं।
यदि आप इस बात से इत्तेफाक रखते हैं तो दो मोबाइल नंबरों -9489591031 (व्हाट्सएप) और 9843041274- को नोट कर लीजिये। कोरोना काल में किसी को कहीं भी किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत हो, चाहे वह अस्पताल की समस्या हो, चिकित्सकीय परामर्श, दवा अथवा कोई अन्य जरूरत, तो ये नंबर आपके लिए मददगार हो सकते हैं। ये मोबाइल नंबर हैं श्री अटल कुमार गुप्ता के जो अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा और योग सोशल सोसायटी के अलग-अलग सहयोग नेटवर्क के संचालन में धुरी की भूमिका निभा रहे हैं। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अटल कुमार गुप्ता ने शिवहरेवाणी से बातचीत में दावा किया है कि सहयोग का विशाल नेटवर्क पूरे देश में काम कर रहा है और अब तक कई जरूरतमंदों तक त्वरित सहायता पहुंचाने में सफल रहा है। ताजा मामला जौनपुर जिले की सोनम जायसवाल का है जिसने बीते रोज कोरोना से मां की मृत्यु के बाद उनकी चिता का मुखाग्नि दी। अब वह परिवार में अकेली रह गई है. पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है। इसकी जानकारी होते ही अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पदाधिकारी सक्रिय हो गए और, इस पहल पर सोनम जायसवाल के सुरक्षित भविष्य के लिए मदद के हाथ बढ़ने लगे हैं।
योग सोशल सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अटल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस समय पूरा हैल्थ सिस्टम कोरोना से निपटने में लगा है, और सामान्य बीमारों को उपयुक्त चिकित्सकीय परामर्श नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में योग सोशल सोसायटी ने प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल बनाया है जो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मरीज को सीधे उचित परामर्श देंगे। इसके लिए जरूरतमंद लोग उन्हें ऊपर दिए मोबाइल नंबरो पर व्हाट्सएप अथवा कॉल करें, वह संबंधित चिकित्सक से समय निर्धारित करवा कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श मुहैया कराने का प्रयास करेंगे। इसी तरह कोरोना संक्रमित या अन्य बीमारी के पीड़ित को अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रही है या दवा अथवा किसी अन्य प्रकार की सहायता की दरकार है तो अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा और योग सोशल सोसायटी के विशाल नेटवर्क के माध्यम से स्थानीय स्तर पर उसे उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। अब तक कई स्वजातीय एवं सर्वसमाज के लोग इस नेटवर्क से लाभान्वित हो चुके हैं। यही नहीं, लखनऊ समेत कई जगहों पर मास्क और सेनेटाइजर वितरण योग सोशल सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। जरूरतमंदों तक भोजन व राशन भी पहुंचाया जा रहा है।
जायसवाल अटल कुमार गुप्ता इस समय कोयंबटूर (तमिलनाडु) में रहते हैं जो उनके टैक्सटाइल व्यवसाय का केंद्र है। मूल रूप से गोंडा जिले के इटिया थोक बाजार निवासी श्री अटल कुमार गुप्ता इलाहाबाद विवि में तीन वर्ष अध्यापन कार्य करने के बाद 1997 से कोयंबटूर में हैं और यहां कोयंबटूर जायसवाल समाज की स्थापना कर उन्होंने दक्षिण भारत और उत्तर भारत के कलचुरी वर्गों को जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल की। 52 वर्षीय श्री गुप्ता अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नंदिता जायसवाल के साथ लंबे समय से सामाजिक सेवा में हैं। श्रीमती नंदिता जायसवाल अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
श्री अटल कुमार गुप्ता ने शिवहरेवाणी के माध्यम से दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियो और सदस्यों से संकट के इस दौर में स्वयं की सुरक्षा संबंधी सभी ऐहतियात बरतते हुए जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता करने की अपील की है।
योग सोशल सोसायटी द्वारा गठित डॉक्टरों का पैनलः
डा. संजय जायसवाल, एमडी (पैथोलॉजी) – डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
डॉ. आनंद जायसवाल, एमएस (ऑर्थो)
डॉ. प्रवीण शर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट
डॉ. नीरा, गायनोकोलॉजिस्ट
डॉ. पीयूष, एमडी
डॉ. एसके पांडे, सीएमओ आयुर्वेद, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
डॉ. वैशाली गुप्ता, गायनोकोलॉजिस्ट
डॉ. रेवांत, हैदराबाद इमरजेंसी मेडिसिन
डॉ. दीपशिखा, हैदराबाद जनरल सर्जन
डॉ. मुकेश वर्मा, लखनऊ
डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, एक्सरे टैक्निशियन- डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
डॉ. जितेंद्र जायसवाल, लखनऊ
डॉ. श्रीमती अश्वनी जायसवाल, पीटी-पुणे (महाराष्ट्र)
Leave feedback about this