November 24, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कोरोनाः पहले पुत्र, फिर पति, बेटी की मौत के बाद अब मां भी चल बसीं; झांसी के राय परिवार पर वज्रपात

झांसी।
कोरोना महामारी का मौजूदा दौर कई जिंदगियों को ऐसे जख्म दे गया है जिनका जल्दी भर पाना मुश्किल होगा। दुर्भाग्य के इन दिनों में ऐसे भाग्यशाली कम ही मिलेंगे जिन्होंने अपने परिजनों, रिश्तेदारों अथवा मित्रों में से किसी प्रिय को खोया न हो। लेकिन, झांसी के एक राय के परिवार के दुःख की कोई पारावार नहीं, जिसने बीते एक महीने के अंदर अपने चार सदस्यों को खो दिया। पहले बेटा, फिर पिता, उसके बाद बेटी और आज मां की मौत हो गई। परिवार में अब एक बेटा है जो कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है और उसके कजिन हरिकिशन राय उसे बचाने के भरसक प्रयास में लगे हैं। हरिकिशन राय के दुःख की भी क्या कहें, उन्होंने अपने चाचा, चाची, चचेरे भाई और चचेरी बहन को तो खोया ही है, कोरोना ने उनके एक साले और एक साली को भी लील लिया है। 
झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री विष्णु शिवहरे ने शिवहरेवाणी को जानकारी दी है कि हरिकिशन राय की चाचाजी श्रीमती रामश्री राय (पत्नी स्व. श्री चतुर्भुज राय) का आज निधन हो गया। 70 वर्षीय रामश्री राय कोरोना से संक्रमित थीं और झांसी के सिविल अस्पताल में उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होने पर भी उनकी हालत ऐसी नहीं थी कि अस्पताल से छुट्टी मिल सके। बुधवार 27 मई, 2021 को ह्रदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। झांसी के बाहर बड़ा गांव गेट स्थित श्मशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 
परिवार में दुर्भाग्य की शुरुआत बीती अप्रैल को हुई जब श्रीमती रामश्री के छोटे पुत्र विजय राय (42 वर्ष) और पति श्री चतुर्भुज राय कोरोना से संक्रमित हो गए। किसी अस्पताल में बेड नहीं मिलने के चलते उनका घर में ही उपचार चल़ा लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। विजय राय और चतुर्भुज राय की हालत ज्यादा खराब होने पर इंदौर निवासी उनकी बेटी श्रीमती भारती चौकसे (पत्नी श्री मुकेश चौकसे) ने अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल (इंदौर) से सहायता का आग्रह किया, जिस पर अशोक जायसवाल ने झांसी में वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र राय से बात की। वीरेंद्र राय ने तत्काल प्रयास कर विजय राय और चतुर्भुज राय के लिए सिविल अस्पताल में बेड अरेंज कराए। 
अस्पताल में पिता-पुत्र का उपचार तो शुरू हो गया लेकिन उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई। 20 अप्रैल को विजय राय की मृत्यु हो गई, और अगले ही दिन 21 अप्रैल उनके पिता श्री चतुर्भुज राय ने भी दम तोड़ दिया। ऐसे हालात में मां को ढांढस बंधाने के लिए श्रीमती भारती चौकसे (44 वर्ष) को लॉकडाउन में भी झांसी आना पड़ा। उन्होंने किसी तरह मां को संभाला लेकिन, आठ दिन बाद ही रामश्री राय और बेटी भारती चौकसे भी कोरोना से संक्रमित हो गईं। हरिकिशन राय ने अपनी चाची रामश्री राय और चचेरी बहन भारती चौकसे के बेहतर उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रामश्री राय की हालत में तो कुछ सुधार हुआ लेकिन भारती की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। हरिकिशन राय ने भारती चौकसे की प्लाज्मा थैरेपी कराई, किसी तरह रेमिडिसीवियर इंजेक्शन की व्यवस्था कर उसे लगवाए। इसी बीच, रामश्री के बड़े पुत्र अजय राय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह आज भी भर्ती हैं। बीती 17 मई को भारती चौकसे कोरोना से संघर्ष में हार गईं और उनकी मृत्यु हो गई। रामश्री राय सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकीं और दस दिन बाद 27 मई की सुबह सिविल अस्पताल में ह्रदयाघात से उनका भी निधन हो गया।

अब हरिकिशन राय चचेरे भाई अजय राय की देखभाल में जुटे हैं, ताकि किसी तरह उसे बचाया जा सके। जबकि, हरिकिशन राय कोरोना काल में अपने साले और साली को भी खो चुके हैं। बीती 2 मई को दमोह निवासी उनकी साली श्रीमती वंदना राय (48 वर्ष) पत्नी श्री लालचंद्र राय का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया, और इसके तीन दिन बाद ही 5 मई को छतरपुर में उनके साले संजय राय (51 वर्ष) की भी कोरोना के चलते मौत हो गई थी। 
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल ने श्रीमती भारती चौकसे और उनके भाई, पिता और अब मां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्रीमती भारती राय समाज के लिए काम करने की इच्छा से इस साल जनवरी में पहली बार उनसे मिली थीं, और उसके बाद से निरंतर फोन से संपर्क कर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने की इच्छा जाहिर कर रही थीं। वह भी कोरोना काल के बाद उन्हें सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय करने की सोच रहे थे लेकिन उससे पहले ही कोरोना से उनका निधन हो गया। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video