November 24, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

Proud Father: एक्टर पिता की फिल्म को बेटे का डायरेक्शन, साउथ सुपरस्टार सुमन तलवार ने मुकेश आरके चौकसे को दी बधाई

इंदौर।
फिल्म जगत में ऐसी तमाम मिसालें हैं कि डायरेक्टर ने अपनी फिल्म में अपने बेटे को हीरों के रूप में लांच किया,  लेकिन ऐसा  पहले शायद ही हुआ हो कि किसी एक्टर के बेटे ने डायरेक्टर बनने की राह चुनी, और अपनी डेब्यू फिल्म का पहला सीन अपने पिता पर फिल्माया हो। वो Proud Father हैं जाने-माने एक्टर और फिल्म मेकर  मुकेश आरके चौकसे,  जिन पर उनके बेटे ने डायरेक्टर के रूप में अपनी पहली फिल्म का पहला सीन शूट किया, उन्हें पूरे सीन की सिचुएशन समझाकर ‘एक्शन, कैमरा और कट’ बोला। जी हां, मुकेश आरके चौकसे के पुत्र नितिन चौकसे ने निर्देशक के रूप में अपना डेब्यू किया है।  नितिन चौकसे की पहली फिल्म ‘मेरे दिल की आवाज सुनो’ के मुहुर्त शॉट  का क्लैप साउथ के सुपरस्टार सुमन तलवार ने दिया। 

मिनी मुंबई कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के काबिट खेड़ी स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में फिल्म का पहला शॉट शूट किया गया जो एक्टर मुकेश आरके चौकसे के अलावा एक्ट्रेस प्रीति चौकसे, एक्टर प्रशांत जामकर और किरण चोरे पर फिल्माया गया। प्रशांत जामकर इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। मुहुर्त शॉट का क्लैप देने के लिए दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार और कलचुरी कलार समाज के श्री सुमन तलवार विशेष रूप से इंदौर पधारे थे। पहले शॉट का कैमरा ऑन प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री जयनारायण चौकसे (चेयरमैन एलएनसीटी एवं अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय हैहयक्षत्रिय कलचुरी महासभा) ने किया।  श्री खाटू श्याम सरकार मंदिर समिति की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा सुभाष हांडा ने नारियल फोड़ा।

एक्टर श्री सुमन तलवार ने नवोदित निर्देशक श्री नितिन चौकसे को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक बेटे का अपने पिता को एक्शन कहना बहुत बड़ी बात है। मेरे लिए भी यह अविस्मरणीय रहेगा कि एक बेटे ने जिस पिता से सीखा, उसी को अपने निर्देशन करियर की पहली फिल्म का पहला सीन समझाया और एक्शन कट बोला। पिता के रूप में मुकेश आरके चौकसे के लिए इससे बड़ी खुशी और गर्व की बात भला क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर के रूप में नितिन चौकसे का भविष्य उज्ज्जवल है जिसकी झलक पहले ही शूट में नजर आई। खास बात यह है कि डायरेक्टर नितिन चौकसे ही इस फिल्म के पटकथा लेखक भी हैं। फिल्म मुहुर्त के दौरान श्री दीपक जुगलकिशोर चौकसे (अध्यक्ष, चौकसे समाज सेवा मंडल एवं श्रमिक नागरिक बैंक), श्री सुनील जायसवाल (आधार वाले), महेंद्र जैन (गायक), दर्शन सिंह हाड़ा (गायक), सुमित गर्ग, समंदर चौहान समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

इससे पूर्व साउथ के सुपरस्टार श्री सुमन तलवार के पहली बार इंदौर आगमन पर चौकसे समाज सेवा मंडल ने उनका जोरदार स्वागत किया। चौकसे समाज धर्मशाला में हुए इस स्वागत कार्यक्रम में श्री जय नारायण चौकसे (एलएनसीटी), फिल्म निर्देशक-निर्माता-अभिनेता श्री मुकेश आरके चौकसे और एक्ट्रेस सुश्री प्रीति चौकसे का भी समाज ने स्वागत व सम्मान किया। अतिथियों ने इंदौर के ब्रह्मलीन समाजसेवी श्री जुगलकिशोर चौकसे की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। सुमन तलवार ने अपने संबोधन में भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के जीवन पर आधारित फिल्म और टीवी सीरियल बनाने के लिए श्री मुकेश आरके चौकसे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिवहरे, जायसवाल, राय, चौकसे, गुप्ता, कलार, कलाल, कलवार, खत्री, सोमवंशी, सूर्यवंशी समेत समस्त स्वजातीय बंधुओं को इस पुण्य कार्य में श्री मुकेश आरके चौकसे की सहायता करनी चाहिए।

चौकसे समाज सेवा मंडल के अध्यक्ष श्री दीपक जुगलकिशोर चौकसे, बसंत चौकसे बस्सू, अजय चौकसे, महासचिव ब्रजमोहन चौकसे, अशोक जायसवाल (अध्यक्ष, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा) एवं उपाध्यक्ष जयप्रकाश चौकसे ने श्री सुमन तलवार को स्थानीय चौकसे समाज की ओर से स्मृति चिह्न, शॉल और श्रीफल भेंट किया। इस दौरान शरद रामप्रकाश चौकसे, विजयकांत जायसवाल, अशोक रामदास चौकसे, रमेश चौकसे, पूर्व सीएसपी जयगोपाल चौकसे समेत खासी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video