November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कौन होगा दाऊजी मंदिर समिति का नया अध्यक्ष? 15 अगस्त को चुनाव

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर का प्रबंधन अब किन हाथों में होगा, फैसला करने का वक्त आ गया है। रविवार 15 अगस्त को दाऊजी मंदिर में होने वाले चुनाव में शिवहरे समाजबंधुओं के वोट तय करेंगे कि बुजुर्गों की इस धरोहर को अगले तीन साल तक संभालने, सहेजने और संवारने की जिम्मेदारी किसे मिलेगी। समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया 15 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी जिसके 12.30 तक चलने की संभावना है। उन्होंने समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है। 

श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने बताया है कि चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए वयोवृद्ध समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे (सिकंदरा) और भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे को चुनाव अधिकारी का दायित्व संभालने के प्रस्ताव दिए गए हैं। श्री विजय शिवहरे ने फिलहाल इस पर अपनी स्वीकृति नहीं दी है। श्री विजय शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि 15 अगस्त चूंकि स्वतंत्रता दिवस होता है, ऐसे में राजनीतिक कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते समय निकाल पाना मुश्किल हो सकता है। लिहाजा, वह एक-दो दिन पहले ही चुनाव अधिकारी बनने के प्रस्ताव पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे। 

चुनाव अधिकारी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे ने शिवहरेवाणी से कहा कि मंदिर अध्यक्ष पद के चुनाव की घोषणा स्वागतयोग्य है, और समाज के अधिक से अधिक लोगों को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। जो लोग मौजूदा अध्यक्ष और उनकी समिति के कार्यों से संतुष्ट हैं, वे तो आएं ही, लेकिन जो लोग किसी भी तरह असंतुष्ट हैं, उनका आना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि वे चुनाव प्रक्रिया में भाग लें तथा अध्यक्ष पद के दायित्वों को लेकर अपनी सोच जाहिर करते हुए अपने समर्थन वाले दावेदार को सामने लाएं।

मंदिर समिति के महासचिव श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते 15 अगस्त को चुनाव कार्यक्रम की अंतिम कन्फर्मेशन नहीं दी गई थी, लेकिन अब ऐसी कोई बाधा प्रतीत नहीं होती। लिहाजा चुनाव 15 अगस्त को ही होगा। यह स्वतंत्रता दिवस के अवकाश का दिन है, लिहाजा समाजबंधुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में चुनाव प्रक्रिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video