आगरा।
आगरा में शिवहरे युवाओं के संगठन श्री राधे सेवा समिति लंबे अंतराल के बाद पुनः सक्रिय हो गई है। समिति ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भजन संध्या एवं दाल-बाटी का आयोजन इसकी घोषणा की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आगरा के महापौर श्री नवीन जैन ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सभी से एक-एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। समिति के सदस्यों ने श्री नवीन जैन को रामलीला कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी।
आवास विकास कालोनी स्थित एक होटल के सभागार में भजनों की संगीतबद्ध स्वर लहरियों पर वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने भक्ति भाव में सराबोर होकर नृत्य किया। अंत में प्रसादी के रूप में सभी ने स्वादिष्ट दाल-बाटी और रात्रिभोज का आनंद लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मेयर श्री नवीन जैन ने संस्था द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए आशा की कि आगे भी सामाजिक सेवा के कार्य इस संस्था द्वारा किए जाते रहेंगे। उन्होंने संस्था के सभी सदस्यो से एक-एक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की।
संस्था के अध्यक्ष श्री धीरज शिवहरे ने कहा कि कोरोना की महामारी के चलते संस्था काफी समय से निष्क्रिय पड़ी हुई थी। अब संस्था के सभी सदस्य पूरे उत्साह के साथ दोबारा सक्रिय हुए हैं, उन सभी का स्वागत है। संस्था अब पूर्व की तरह सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय होगी।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सचिव किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, संस्थापक सुनील शिवहरे, उपाध्यक्ष अजय शिवहरे, सह उपाध्यक्ष हरीश शिवहरे, डा. अजय गुप्ता और गोपाल शिवहरे ने संभाली। इस दौरान सागर शिवहरे, मनोज शिवहरे, अजय गुप्ता, सूरज शिवहरे, विष्णु गोस्वामी, राजीव शिवहपरे, अशोक शिवहरे किशन शिवहरे, अशोक शिवहरे, गौरव गुप्ता, अजय शिवहरे, प्रदीप गुप्ता, निखिल शिवहरे, अंकुर गुप्ता, संजीव शिवहरे, निरंजन गुप्ता, अनिरुद्ध वशिष्ट के अलावा महिलाओं में श्रीमती वंदना किशन शिवहरे, श्रीमती सीमा अजय गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी राजीव शिवहरे, श्रीमती लक्ष्मी अजय शिवहरे, श्रीमती साधना संजीव शिवहरे, श्रीमती दीपा धीरज शिवहरे, श्रीमती मनीषा नीरज शिवहरे, श्रीमती रुचि किशन गुप्ता, श्रीमती पिंकी सुनील शिवहरे, श्रीमती हेमलता वीरेंद्र गुप्ता, श्रीमती रजनी गोपाल शिवहरे, श्रीमती अंजू सूरज शिवहरे और श्रीममती निगम हरीश शिवहरे समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Leave feedback about this