आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर की प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने गुरुवार को अपनी कार्यकारिणी का गठन कर दिया। दाऊजी मंदिर परिसर के ‘शिवहरे भवन सभागार’ में हुई इस बैठक में 25 सदस्यीय कार्यकारिणी के साथ ही पांच सदस्यीय संरक्षक मंडल का गठन भी किया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों के पद और दायित्वों के निर्धारण श्री बिजनेश शिवहरे कार्यकारिणी से मंत्रणा के बाद करेंगे।
19 अगस्त को दोपहर 12 बजे से हुई इस बैठक में मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की रूपरेखा भी तय की गई। बता दें कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे के कार्यकाल का यह पहला आयोजन होगा। बैठक में दाऊजी मंदिर समिति के पांच सदस्यीय संरक्षक मंडल का गठन हुआ जिनमें पूर्ववर्ती अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे के साथ ही पूर्ववर्ती समिति के महासचिव श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट, श्री ब्रजमोहन शिवहरे (मोहन मुद्रणालय, धौलपुर हाउस), श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता (कृष्णा रेफ्रिजरेशन) और श्री रामप्रकाश गुप्ता (ट्रांसयमुना नगर) को शामिल किया गया है।
वहीं 25 सदस्यीय कार्यकारिणी में पूर्ववर्ती दाऊजी मंदिर समिति के पांच सक्रिय पदाधिकारियों श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, श्री संतोष कुमार गुप्ता, श्री महेशचंद्र शिवहरे और श्री प्रमोद गुप्ता को शामिल किया गया है। इसके अलावा समिति में शामिल 21 नए सदस्यों में श्री नवनीत गुप्ता (नाई की मंडी), श्री सोहनलाल शिवहरे (बोदला), श्री अजय शिवहरे (नाई की मंडी), श्री धर्मेश शिवहरे (कैलाशपुरी), श्री सुनील शिवहरे (खंदारी), श्री मनोज शिवहरे (मारुति एस्टेट), श्री अजय शिवहरे ‘अग्गू’ (नार्थ ईदगाह कालोनी), श्री दिलीप गुप्ता सीए (दयालबाग), श्री राजीव गुप्ता (ताजगंज), श्री सुशील गुप्ता ‘बबलू’ (ताजनगरी, ताजगंज), श्री रवि गुप्ता (ए टु जेड इंटीरियर डेकोरेटर्स), भाजपा नेता श्री विकास गुप्ता (पीआर इंडस्ट्रीज), श्री वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे एडवोकेट (लोहामंडी), श्री हरीश शिवहरे ‘गुड़ियल’ (मारुति एस्टेट), श्री मोतीलाल शिवहरे (छीपीटोला), श्री सुनील गुप्ता (नाई की मंडी), श्री आशीष शिवहरे ‘आशु’ (नॉर्थ ईदगाह कालोनी), श्री सुगम गुप्ता (नाई की मंडी) और श्री विजय शिवहरे (सिकंदरा) को शामिल किया गया है। शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू पूर्व की तरह मीडिया प्रभारी और शिव हरे समाज एकता परिषद के संस्थापक संयोजक श्री अमित शिवहरे (फोटो जर्नलिस्ट) सह मीडिया प्रभारी का दायित्व संभालते रहेंगे।
बैठक के दौरान पूर्ववर्ती अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे को अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा, रोकड़ बाकी, भगवान के साज श्रृंगार, सोने-चांदी के आभूषण तथा अन्य अमानतें हस्तांतरित कीं। श्री बिजनेश शिवहरे ने कहा कि उन्होंने फिलहाल उन नामों की घोषणा की है जो कार्यकारिणी में उनके सहयोगी के तौर पर शामिल होंगे, उनके दायित्वों और पदों की घोषणा बाद में जाएगी। बैठक में 30 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव की योजना तय की गई जिसमें फूलबंगला, विद्युत सजावट के साथ ही भोज-प्रसादी की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में श्री बिजनेश शिवहरे ने कहा कि दाऊजी मंदिर समिति की जब कभी भी बैठक होगी, वह रविवार को प्रातः 10 बजे से होगी। हालांकि आकस्मिक स्थिति में इस नियम से हटा भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि दाऊजी मंदिर समिति की अगली बैठक जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व रविवार 29 अगस्त को होगी जिसमें सभी सदस्यों का उपस्थित होगा अनिवार्य है। बैठक का उद्देश्य जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करना होगा।
Leave feedback about this