November 25, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

इस तरह हिंदू महासभा के एक साधारण सदस्य से सीधे प्रदेश अध्यक्ष बने राजाराम शिवहरे, अब मध्य प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री भी बने

भोपाल
वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजाराम शिवहरे को अखिल भारतीय हिंदू महासभा का प्रदेश (एमपी) अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। खास बात यह है कि श्री राजाराम शिवहरे अब तक इस संगठन से एक साधारण सदस्य के रूप में जुड़े हुए थे, लेकिन विभिन्न प्रकार से हिंदू समाज के लिए उनके सेवा कार्यों से देखते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित शुक्ला ने उन्हें सीधे यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस मनोनयन के लिए श्री राजाराम शिवहरे को विभिन्न वर्गों से बधाइयां और शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं। श्री शिवहरे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित शुक्ला जी और सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया है कि वह मध्य प्रदेश में महासभा के संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण क्षमता से कार्य करेंगे।

बता दें कि श्री राजाराम शिवहरे सामाजिक क्षेत्र में एक सुपरिचित नाम हैं, और वह विभिन्न सामाजिक एवं व्यापार संगठनों में सक्रिय हैं। राजनीति क्षेत्र में उनका जुड़ाव भारतीय जनता पार्टी से रहा है, और हाल ही में उन्हें मध्य प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। वह प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में भी पार्टी को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजाराम शिवहरे भोपाल से संचालित श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में भी कलचुरी समाज के लिए काम कर रहे हैं। स्वयं एक व्यापारी होने के नाते वह व्यापारियों के हित में भी आवाज उठाते रहे हैं, और वर्तमान में वह राष्ट्रीय एकता उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हैं। 

श्री राजाराम शिवहरे का जन्म ग्रामीण परिवेश में एक कृषि आधारित परिवार में हुआ, जबकि परवरिश एवं पढ़ाई-लिखाई शहरी क्षेत्र में हुई है। निःस्वार्थ सेवाभावी पिता स्व. श्री प्रभुलाल शिवहरे की प्रेरणा से श्री राजाराम शिवहरे 1980 के दशक में युवावस्था से ही सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे। एमए (राजनीति शास्त्र), एमए (अर्थशास्त्र) और एलएलबी शिक्षित श्री राजाराम शिवहरे व्यक्तिगत एवं संगठनात्मक पदों पर रहते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के लिए काम कर रहे हैं। 

पांच भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे श्री राजाराम शिवहरे एक कुशल वक्ता हैं और विभिन्न मंचों से सामाजिक हित के मुद्दों और सवालों को प्रभावशाली तरीके से रखते हैं। इसे सुयोग ही कहेंगे कि श्री राजाराम शिवहरे की जीवनसंगिनी श्रीमती रश्मि शिवहरे भी सामाजिक कार्यों में रुचि रखती हैं और पति को इस कार्य में सहयोग प्रदान करती हैं। उनकी पुत्री वेदांशी शिवहरे और पुत्र रुद्र शिवहरे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video