ग्वालियर।
कोरोना काल ने वैवाहिक आयोजनों को भी खासा प्रभावित किया है। सबसे ज्यादा दिक्कत विवाहयोग्य युवाओं के परिजनों को हुई जिन्हें कोरोना के खौफ ने बच्चों के रिश्ते तलाशने से रोके रखा। ऐसे परिजनों के लिए एक अच्छा मौका है। ग्वालियर में आगामी 11 नवंबर को सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें ग्वालियर, उसके आसपास और दूरदराज के इलाकों से भी अच्छे प्रस्ताव आ रहे हैं।
कलचुरी समाज समवर्गीय समिति (शिवहरे, जायसवाल, राय, चौकसे) के बैनर तले होने वाले इस आयोजन में एक वैवाहिक प्रस्ताव पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी श्री कालका प्रसाद शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि वैवाहिक पत्रिका में प्रकाशित होने के लिए अब तक 125 वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। जो परिजन अपने बच्चों के वैवाहिक प्रस्ताव पत्रिका मे छपवाना चाहते हैं, वे 1 नवंबर तक उनके बायोडाटा और फोटो समिति के कार्यालय ‘मायाश्री लॉज, नई सड़क, ग्वालियर’ पर भिजवा सकते हैं। उन्होंने समाज के धनीमानी बंधुओं से आग्रह किया है कि पत्रिका में अपने विज्ञापन प्रकाशित कराकर इस सामाजिक आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके लिए भी वे एक नवंबर तक संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि ग्वालियर में कलचुरी समाज समवर्गीय समिति की ओर से यह 18वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। सम्मेलन मायाश्री लॉज के सामने महावीर धर्मशाला में होगा। सभी आगंतुकों के लिए सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चाय-नाश्ते की व्यवस्था श्री विकल शिवहरे (हेम सिंह की परेड, ग्वालियर) की ओर से की गई है। वहीं दोपहर को भोजन (प्रसादी) की व्यवस्था प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री रामप्रकाश शिवहरे (श्री ग्वाला डेयरी, हेम सिंह की परेड, ग्वालियर) की ओऱ होगी।
श्री कालका प्रसादजी ने बताया कि सम्मेलन के दौरान कोरोना काल में दिवंगत हुए प्रमुख समाजसेवियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही वृद्ध समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा। जो लोग इस सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं, वे अधिक जानकारी के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री कालका प्रसाद शिवहरे (मो.9452770680), श्री दिनेश जायसवाल (मो.9425711198), श्री प्रदीप जायसवाल (मो. 62609958111) अथवा श्री नरेंद्र राय (मो.9893834690) से संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि पहले यह परिचय सम्मेलन 18 अप्रैल, 2021 को होना तय था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे निरस्त करना पड़ा था। इससे पूर्व 2020 में भी कोरोना की वजह से सम्मेलन का आयोजन नहीं हो सका था।
Leave feedback about this