November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियरः सहस्त्रबाहु जयंती पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्मेलन; कई रिश्तों की बात शुरू; 86 वर्ष के कालका प्रसाद शिवहरे ने कराया 18वां सम्मेलन

ग्वालियर।
ग्वालियर में कलचुरी वंश के आराध्य राजराजेश्वर श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव स्वजातीय विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ मनाया गया। लश्कर में नई सड़क स्थित महावीर धर्मशाला में कलचुरी समाज समवर्गीय समिति के बैनर तले हुए इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के 150 विवाहयोग्य स्वजातीय युवकों एवं युवतियों के विवाह प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। 
यह आयोजन इस लिहाज से खास रहा कि, इसका पूरा दारोमदार 86 वर्ष के एक ‘युवा’ के कंधे पर था। यह श्री कालका प्रसाद शिवहरे ही थे जिन्होंने वृद्धावस्था की तमाम  दुश्वारियों और एहतियातों को दरकिनार कर पूरे उमंग और उत्साह से इस आयोजन को सफलता के अंजाम तक पहुंचाया। यह उनके द्वारा आयोजित 18वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन था। श्री कालका प्रसाद शिवहरे ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा भी, कि जब तक वह जीवित हैं, समाज के लिए काम करते रहेंगे। 

सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और आरती के साथ हुआ। इस दौरान अतिथियों ने प्रमुख समाजसेवी स्व. श्री नवल किशोर शिवहरे के चित्र का माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। बता दें कि श्री नवल किशोर शिवहरे का बीते अप्रैल माह में देहावसान हो गया था। 
अतिथियों के स्वागत सत्कार के बाद परिचय सम्मेलन विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। मंच से हैहय कलचुरी समाज, ग्वालियर के महामंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने विवाहयोग्य युवक-युवतियों के वैवाहिक प्रस्तावों को प्रस्तुत किया। इस दौरान आयोजनस्थल पर उपस्थित कुछ विवाहयोग्य युवकों को मंच पर बुलाकर उनका परिचय कराया गया। सम्मेलन के दौरान कई युवक-युवतियों के परिजनों ने आपस में मुलाकात की और विवाह संबंधों पर बातचीत शुरू हुई। कई प्रस्तावों के कुंडली मिलान आयोजन स्थल पर ही किए गए। 
श्री कालका प्रसाद शिवहरे ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि वह जब तक जीवित हैं, समाज के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने उन तमाम मुश्किलों को बयां किया, जो इस बार परिचय सम्मेलन कराने में उनके सामने पेश आईं। साथ ही आयोजन में सहयोग करने वालों का तहेदिल से आभार भी जताया। इस फेहरिस्त में उन्होंने श्री रामप्रकाश शिवहरे (ग्वाला डेयरी), श्री विकल शिवहरे, श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे, श्री पूरनचंद शिवहरे (शारदा होटल), श्री वासुदेव शिवहरे (शिवहरे इलेक्ट्रिकल्स), श्री नरेश शिवहरे  समेत उन तमाम नामों को शामिल किया, जिन्होंने तन, मन या धन, किसी भी रूप में इस आयोजन में सहयोग किया। उन्होंने समाजसेवी स्व. श्री चिरौंजीलाल शिवहरे एवं स्व. श्री नवलकिशोर शिवहरे का विशेष स्मरण करते हुए कहा कि समाज को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। 

प्रमुख समाजसेवी श्री रघुवीर राय ने अपने संबोधन में स्व. श्री चिरौंजीलालजी शिवहरे, स्व. श्री नवलकिशोर शिवहरे, स्व. श्री बिहारीलाल शिवहरे समेत ग्वालियर के कलचुरी समाज की उन सभी हस्तियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जिनको कोरोनाकाल ने असमय ही लील लिया। उन्होंने श्री कालका प्रसाद शिवहरे के जज्बे की सराहना करते हुए ग्वालियर के कलचुरी समाज के लिए उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने श्री कालका प्रसादजी के हमउम्र सखा श्री दिनेश जायसवालजी के योगदान को भी सराहा जिन्होंने इस वयोवृद्ध अवस्था में भी समाजहित के इस कार्य में सक्रिय योगदान किया। श्री रघुवीर राय ने जानकारी दी कि ग्वालियर में नाका चंद्रवदनी पर भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा की स्थापना के लिए एक चौराहा आवंटित कर दिया गया है, जिसके लिए कलचुरी समाज काफी समय से प्रयासरत था। इस कार्य में उन्होंने भाजपा नेत्री श्रीमती खुश्बू गुप्ता के योगदान को सराहते हुए उनका आभार भी जताया। 
सम्मेलन में आयोजन समिति द्वारा प्रकाशित वैवाहिक पुस्तिका का विमोचन किया गया जिसमें देशभर से कलचुरी समाज के 150 से अधिक विवाहयोग्य युवक-युवतियों के परिचय प्रकाशित किए गए हैं। सम्मेलन में वयोवृद्ध समाजसेवी श्री नरेश गुप्ता, श्री दयाराम राय (झांसी), श्री पूरनचंद शिवहरे, श्री वासुदेव शिवहरे, श्री जमुना प्रसाद महाजन, श्री रमेशचंद्र शिवहरे, श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे, श्री चंदन राय (पार्षद), श्री अनिल शिवहरे पत्रकार, श्री एमके गुप्ता, श्री मुकुंद शिवहरे (आगरा), पूर्व पार्षद रवि शिवहरे (भिंड), श्री लक्ष्मी नारायण शिवहरे (धौलपुर), अमर सिंह चौकसे (विदिशा), श्री गोपाल शिवहरे (आगरा), अनिल शिवहरे पत्रकार आदि को दुशाला और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में मंच संचालन कर रहे श्री प्रदीप शिवहरे ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। 
कार्यक्रम में सभी आगंतुकों ने भगवान सहस्त्रबाहु की प्रसादी के रूप में रामभाजा (अन्नकूट), पूड़ी, कढ़ी-चावल, छोले, दही-बड़े और रसमलाई का भोज प्राप्त किया जिसकी संपूर्ण व्यवस्था हेमसिंह की परेड पर ग्वाला डेयरी के संचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामप्रकाश शिवहरे द्वारा की गई। अतिथियों को नाश्ते के रूप में पकोड़े, गुलाबजामुन और चाय की व्यवस्था हेमसिंह की परेड निवासी श्री विकल शिवहरे द्वारा की गई। आयोजन स्थल की व्यवस्था श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे, लाइट एंड साउंड विभोर शिवहरे (अमर लाइट्स), फूलमालाओं की व्यवस्था श्री सोनू जायसवाल की ओर से की गई। विवाहयोग्य युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन श्री अशोक शिवहरे, श्री हुकुमचंद जायसवाल, श्री मदनमोहन शिवहरे और श्री महेशचंद जायसवाल ने किया। कुंडली मिलान बानमोर से आए श्री राकेश शिवहरे (शिवहरे टाइपिंग) एवं रवि राय ने किया। मंच सहयोग श्री रामस्वरूप जायसवाल ने किया। श्री कालका प्रसाद शिवहरे ने सभी सहयोगियों को दुशाला एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video