November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सिरसागंज में श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ; भव्य कलशयात्रा का जगह-जगह स्वागत; संस्कार चैनल पर सीधा प्रसारण

सिरसागंज (फिरोजाबाद)
फिरोजाबाद के सिरसागंज नगर में शुक्रवार 17 दिसंबर की सुबह कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। ‘विख्यात कथावाचक संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज’ ने भागवत कथा के पहले दिन शुक्र चरित्र, परीक्षित चरित्र एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन किया। कथा महोत्सव के आयोजक सिरसागंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्री सोनी शिवहरे ने सभी शिवहरे बंधुओं से सपरिवार पधाकर सर्वमंगलकारिणी दिव्य भागवत कथा का श्रवण-लाभ लेने का अनुरोध किया है।

शुक्रवार 10 बजे सभी भागवत-प्रेमी इटावा रोड स्थित प्रताप गार्डन में एकत्र हुए, जहां स्वामी श्री इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत ग्रंथ और 121 कलशों की पूजा अर्चना की। इसके पश्चात कलशयात्रा ने कथास्थल ‘गांधी मंडी’ के प्रस्थान किया। कलशयात्रा में सबसे आगे परीक्षित बने श्री विनोद शिवहरे एवं श्रीमती सरला देवी चल रहे थे, उनके साथ पुत्र व पुत्रवधु ‘सोनी शिवहरे-अर्चना, उत्तम शिवहरे-मोनिका, विपिन शिवहरे-रुचि और मोहन शिवहरे-रूपल संग परिवार, शिवहरे समाज और नगर की अन्य महिलाएं भी कलश धारण किए चल रही थीं। यात्रा में सबसे पीछे स्वामी श्री इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज एक सुसज्जित रथ पर सवार थे। बैंड-बाजों की धुन पर कलशयात्रा ने नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया, रास्ते में जगह-जगह लोगों ने कलशयात्रा का स्वागत किया। कहीं कलशयात्रा में शामिल भागवत प्रेमियों की फलों औऱ जूस से सेवा की गई, तो कहीं दूध की सेवा हुई, हर जगह कलशयात्रा पर पुष्पवर्षा की गई और कथावाचक स्वामी श्री इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज की आरती की गई। 

कलशयात्रा कथास्थल ‘गांधी मंडी’ पहुंची जहां भव्य पंडाल में स्वामी इंद्रदेवजी महाराज ने व्यासपीठ से भागवत प्रेमियों को भागवत महात्म से अवगत कराया। प्रांगण में कलशयात्रियों के लिए स्वरुचि भोजन की व्यवस्था की गई थी। दोपहर एक बजे से भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। पहले दिन स्वामी श्री इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज’ ने भागवत कथा के पहले दिन शुक्र चरित्र, परीक्षित चरित्र एवं ध्रुव चरित्र का सुंदर वर्णन किया। कथा प्रतिदिन 1 बजे से 4 चार बजे तक चलेगी। कथा का संस्कार चैनल पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
सुमन चतुर्वेदी (सदस्य राज्य महिला आयोग ), भोलू वर्मा , विल्सन गुप्ता, भोले गुप्ता, देव शरण गुप्ता, महेश चन्द्र यादव, हरिशंकर यादव, राकेश सक्सेना ,अवनीश गुप्ता (चैयरमैन जसराना),आशीष पोरवाल , रिंकू राना सभासद ,  रामदास शिवहरे, शिवदास शिवहरे, गंगाधर शिवहरे, ओमप्रकाश शिवहरे, मुरारीलाल शिवहरे, राकेशचंद्र शिवहरे, सुगम शिवहरे (फिरोजाबाद), विनोद कुमार, नरेश कुमार, हरिओम (औरैया), राकेश, राजेश, संतोष, मुकेश, अवधेश शिवहरे, हरेंद्र, दिनेश, महेंद्र, उमेश, कृष्णगोपाल, रवि, ब्रजेश, मुकेश, श्रीगोविंद समेत सिरसागंज में राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक एवं नागरिक समाज के तमाम प्रतिष्ठित जनों के अलावा सिरसागंज, फिरोजाबाद, इटावा और आगरा से आए शिवहरे समाजबंधु भी शामिल हुए। 
विवेक शिवहरे, दिलीप शिवहरे, राघवेंद्र शिवहरे, प्रशांत शिवहरे, आकाश शिवहरे, सनी शिवहरे, प्रफुल्ल शिवहरे, अभिषेक शिवहरे, कार्तिक शिवहरे, शिवम, नील, मुनीश, विशाल सौरभ, तन्मय सुधांशु, शिव, अनंत, हर्ष, शिवम, गगन, विनायक, अंश, यश समेत सभी परिवारीजनों ने आगंतुकों का स्वागत किया।  
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video