November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

दाऊजी मंदिर की भव्यता में आज नव्यता के नजारे; सुबह पूजा-अर्चना को उमड़ा शिवहरे समाज; शाम को भजन संध्या और भोजन-प्रसादी

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की शान और पहचान ‘दाऊजी मंदिर’ में दाऊजी पूनो का पर्व पारंपरिक भव्यता के साथ मनाया गया। खास बात यह कि इस बार मंदिर प्रांगण में हर ओर भव्यता में नव्यता के नजारे हुए। फव्वारा जो सालों साल से बंद पड़ा था, आज फुहारें बिखेर कर दाऊजी मंदिर की शान बढ़ा रहा था। नये चमकते फर्श, दमकती दीवारों के बीच फूलबंगले में विराजमान दाऊजी महाराज के नयनाभिराम दर्शन से हर कोई निहाल हो गया। दाऊजी महाराज की पूजा-अर्चना, अभिषेक, भोग, अर्पण का क्रम सुबह से शुरू हुआ तो दोपहर को शिवहरे समाजबंधुओं द्वारा आरती किए जाने तक निरंतर चलता रहा।
दाऊजी पूनो के दिन ही ब्रजराज दाऊजी महाराज और माता रेवती का विवाह हुआ था। दाऊजी महाराज चूंकि ब्रजराज हैं, इसीलिए दाऊजी पूनो के पावन दिन दाऊजी महाराज के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं का शहनाई और नगाड़ों की शाही धुन से स्वागत किया गया। दाऊजी महाराज ने पूजा-अर्चना और दर्शन को आए श्रद्धालुओं को अपने पसंदीदा माखन-मिस्री से बनी स्वादिष्ट मोहनबाटी का प्रसाद देकर विदा किया। इस दौरान मंदिर में दाऊजी महाराज के नए ठाठ-बाट ने श्रद्धालुओं को सम्मोहित कर दिया। 
फव्वारा जो लंबे समय से बंद पड़ा था, आज साफ-सुथरा होकर फुहारें बिखेर रहा था। लाल-नीले रंग के विद्युत प्रकाश में फव्वारे की जल-तरंगे अटखेलियों ने मंदिर के श्रद्धालुओं की साध पूरी कर दी। पूरा मंदिर प्रांगण मानो ताजे फूलों के फूलबंगले में समाया हुआ था। लाल पत्थर की दीवारों पर अदभुत पच्चीकारी आज साफ-सुथरी होकर उभर आई थी। और, संगमरमर से बने नए फर्श की चमक मंदिर की भव्यता को गुणित कर रही थी। फर्श का निर्माण मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे एवं उनके भाइयों श्री मुकेश शिवहरे, श्री विजय शिवहरे (प्रदेश मंत्री, भाजपा), श्री रवि शिवहरे एवं श्री अजय शिवहरे ‘अग्गू’ के परिवारों द्वारा अपने बड़े भाइयों स्व. श्री विनोद शिवहरे एवं मंदिर के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री चंद्रशेखर शिवहरे ‘चंदू कप्तान’ की स्मृति में बनवाया गया है। स्व. श्री चंद्रशेखर शिवहरे ‘चंदू कप्तान’ की धर्मपत्नी श्रीमती रेनू शिवहरे ने इस कार्य की पाषाण-पट्टिका का अनावरण किया। 
आज दाऊजी पूनो के पावन अवसर दिन पीले रंग की प्रमुखता वाली सतरंगी पोशाकों और मुकुटों में सुसज्जित सभी देव-प्रतिमाएं अपने अदभुत सौंदर्य से श्रद्धालुओं को सम्मोहित कर दिया। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे एवं सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना और आरती की। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। दोपहर के बाद दाऊजी पूनो महोत्सव का दूसरा सत्र शाम पांच बजे से शुरू होगा जिसमें आमंत्रित भजन मंडली के साथ ‘हनुमानभक्त राम’ श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई भी भजन प्रस्तुत करेंगे। इस बाद भोजन-प्रसादी के साथ आयोजन का समापन होगा। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video