सिरसागंज (फिरोजाबाद)
फिरोजाबाद के सिरसागंज में शुक्रवार 24 दिसंबर को पूर्णाहुति और भव्य भंडारे के साथ भागवत कथा महोत्सव का समापन हो गया। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सोनी शिवहरे परिवार द्वारा कराई गई भागवत कथा के भव्य आयोजन के बाद भंडारे में भगवान की एक कृपा के ऐसे नजारे हुए, जो लोगों को लंबे समय तक याद रहेंगे। ऐसा लगा मानो पूरा सिरसागंज नगर और आसपास के गावों को ‘चूल का न्योता’ दिया गया हो। करीब एक लाख लोगों ने पंगत में बैठकर मालपुए, सब्जी और खीर का दिव्य प्रसाद ग्रहण किया।
‘विख्यात कथावाचक संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज’ के श्रीमुख से सर्वमंगलकारिणी दिव्य भागवत कथा 17 दिसंबर से शुरू हुई थी, समापन शुक्रवार 24 दिसंबर को सुबह पूर्णाहुति यज्ञ के साथ हुआ, जिसके बाद दोपहर 12 बजे से भंडारा शुरू हो गया। भंडारे में ऐसा जनसैलाब उमड़ा, कि रात आठ बजे तक पंगत टूटने का नाम नहीं रही थी। भंडारा रात करीब 11 बजे तक चला। श्री सोनी शिवहरे का कहना था कि उन्हें खुद भी इतने लोगों के आने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन भगवान की कृपा से सबकुछ बहुत व्यवस्थित चला, कहीं किसी चीज की कमी नहीं पड़ी, कोई समस्या नहीं आई।
भंडारे के लिए गिरधारीलाल इंटर कालेज के विशाल प्रांगण को छह सेक्टर में बांटा गया था। प्रत्येक सेक्टर में एक साथ करीब 1500 लोगों को जमीन पर पट्टी बिछाकर बैठाकर खिलाने की व्यवस्था की गई थी। हर सेक्टर में भोजन पहुंचाने के लिए दो दर्जन ट्रैक्टर लगाए गए, परसाव एवं अन्य व्यवस्थाओं में 500 लोगों की टीम लगातार जुटी हुई थी, जिसका निर्देशन कंट्रोल रूम से लाउडस्पीकर द्वारा किया जा रहा था। कालेज के अंदर भी एक विशाल हॉल और दालान में विशेष आमंत्रित अतिथियों के लिए कुर्सी-मेज पर बिठाकर भोजन कराने की व्यवस्था की गई, जहां एकसाथ 500 लोग भोजन कर रहे थे। बाहर और अंदर, दोनों ही जगहों को मिलाकर एक बार में 9000 से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा था।
कालेज प्रांगण में ही एक विशाल रसोई बनाई गई थी जहां एक दर्जन से अधिक बड़े कढ़ावों पर भोजन सामग्री तैयार की जा रही थी। मालपुए बनाने के लिए आधा दर्जन कढ़ाइयां अलग लगी थीं। शाम साढ़े पांच बजे तक 60 कुंटल आटे के मालपुए तैयार होकर बंट चुके थे। आलू की सूखी सब्जी और रसेदार सब्जी के भी एक के बाद एक कढ़ाव तैयार हो रहे थे। खीर की खपत अपेक्षाकृत बहुत अधिक थी औऱ तीन विशाल कढ़ावों में लगातार खीर बन रही थी। 70 से अधिक हलवाई कारीगर और लेबर इस काम में जुटी थी। आलू, आटे, चिकनाई, मेवा-मखाने, चावल और चीनी की भरपूर मात्रा से लदे ट्रैक्टर हलवाइयों के पास ही लगा दिए गए थे। दूध की आपूर्ति टैंकर से की जा रही थी। रात आठ बजे से आसपास के गांवों से आने वाला भीड़ का रेला थमने लगा, तो नगर के व्यापारी समूह का आगमन शुरू हो गया। भंडारे का क्रम रात दस बजे तक चला।
कालेज प्रांगण में ही एक विशाल मंच बनाया गया था जहां श्री विनोद शिवहरे औऱ उनके पुत्र चेयरमैन श्री सोनी शिवहरे, श्री उत्तम शिवहरे, श्री विपिन शिवहरे (जिला कोषाध्यक्ष, भाजपा फिरोजाबाद) और श्री मोहन शिवहरे मेहमानों का स्वागत-सत्कार कर रहे थे। सांसद फिरोजाबाद श्री चंद्रसेन जादौन, भाजपा ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद श्री मानवेंद्र लोधी, महानगर अध्यक्ष फिरोजाबाद श्री राकेश शंखवार, पूर्व राज्यमंत्री श्री विवेक अग्रवाल, जसराना चेयरमैन श्री अवनीश गुप्ता, लोकसभा संयोजक (आईटी) विभाग प्रचारक भाजपा श्री सुगम शिवहरे, पूर्व चेयरमैन जसवंतनगर श्री अमरनाथ गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री कन्हैयालाल गुप्ता, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की श्रीमती सुमन चतुर्वेदी समेत सियासत, समाज और धर्म से जुड़े कई प्रतिष्ठित लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की भव्य और दिव्य व्यवस्थाओं से सभी अचंभित थे और उनका मानना था कि क्षेत्र में लंबे समय बाद ऐसा विशाल भोज हुआ है। बहुत से लोग इसे श्री सोनी शिवहरे के उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की संभावनाओं का संकेत बता रहे थे।
Leave feedback about this