शिवपुरी।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज की युवा कार्यकारिणी का गठन किया है जिसके अध्यक्ष पद पर अवधेश शिवहरे को नियुक्त किया गया । इस अवसर पर युवा टीम को समाज का एक ब्लड बैंक तैयार करने का लक्ष्य दिया गया, ताकि जरूरतमंदों की जीवनरक्षा के लिए समय पर उन्हें ब्लड उपलब्ध कराया जा सके। जिलाध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे ने लगे हाथ नगर में समाज के लिए बहुउद्देशीय धर्मशाला बनाने का ऐलान भी कर दिया।
ओम नमः शिवाय मिशन शिवलोक धाम प्रांगण में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे ने घोषणा किया कि समाज में एकजुटता लाने के लिए जल्द ही समाज की एक परिचय पुस्तिका तैयार कराई जाएगी। इसमें समाज के पूरे परिवार समस्त जानकारी उपब्ध रहेगी साथ विवाह योग्य युवक एवं युवती पूरा बायोडाटा रहेगा। युवा अध्यक्ष पद पर नियुक्त अवधेश शिवहरे ने बैठक में ही अपनी कार्यकारिणी का ऐलान किया।
जानें युवा कार्यकारिणी में किसको क्या जिम्मेदारी
अध्यक्ष- अवधेश शिवहरे
उपाध्यक्ष – प्रदीप चौकसे एडवोकेट, उदय राय सरपंच कोटा पाली, उमेश शिवहरे, मोहित चौकसे
महामंत्री – रूपेश चौकसे (नगर), जीवन लाल राय (ग्रामीण)
कोषाध्यक्ष -रोहित शिवहरे, शैफी शिवहरे,
सचिव – अमित शिवहरे वीरा वाले, कामेश शिवहरे, आशीष शिवहरे फतेहपुर, अजय राय पाली
सहसचिव – हरी शिवहरे भूसेवाले, कपिल शिवहरे, राहुल शिवहरे कलार, उदित शिवहरे भूसे वाले
मीडिया प्रभारी – रविंद्र राय, ग्रीश शिवहरे
कार्यकारिणी सदस्य – अजय शिवहरे, तरुण शिवहरे बछौरा, रिंकू शिवहरे, संस्कार शिवहरे, मयूर शिवहरे, सतीश शिवहरे, सागर चौकसे, अंकुर शिवहरे, अभिषेक शिवहरे, अमन शिवहरे, तरूण कलार बाग, अजय राय, राजेन्द्र शिवहरे, भरत शिवहरे
बैठक में जिला उपाध्यक्ष डॉ. एमके शिवहरे, राकेश चौकसे, मुरारीलाल शिवहरे, बलबीर राय सरपंच वीरा, महामंत्री वीरेंद्र शिवहरे, कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, सह को. केके शिवहरे, संगठन मंत्री सुरेश शिवहरे, गोंविद शिवहरे, चंद्रप्रकाश शिवहरे, लक्ष्मण शिवहरे, राजू शिवहरे, श्याम मोहन शिवहरे, राजेन्द्र शिवहरे, रामकिशोर शिवहरे, सुरेंद्र महाजन, दर्शन शिवहरे आदि मौजूद रहे। संचालन वीरेंद्र शिवहरे द्वारा किया गया।
Leave feedback about this