सिलीगुड़ी (प.बंगाल)।
सिलीगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय कलचुरी एकता महाकुंभ की पूर्वसंध्या पर आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में कलचुरी एकता की दिशा में एक बड़ी पहल की घोषणा की गई। सिलीगुड़ी के जायसवाल ब्याहुत ट्रस्ट जो जेबी ट्रस्ट के नाम से रजिस्टर्ड है, का नाम अब कलवार, कलार, कलाल ट्रस्ट रखा जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष विपिन बिहारी गुप्ता ने मंच से कहा कि वह कल अधिवेशन के पहले दिन यह प्रस्ताव समाज के समक्ष पेश करेंगे। इस पर कलवार पैलेस का पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
समारोह में सिलीगुड़ी समाज के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का मन मोह लिया। ट्रस्ट की श्रीमती रीता प्रसाद ने भोजपुरी भाषा को विलुप्त होने से बचाने की अपील करते हुए एक भोजपुरी कविता ‘रोज-रोज होती निर्भया कहानी, जनानी बिटिया, सयानी बिटिया’ प्रस्तुत की। नंदनी जायसवाल ने ‘कान्हा रे’ गीत पर शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी। रिचा प्रसाद ने ‘मिट्टी में मिल जावा’ गाने पर कंटेपरेरी नृत्य किया, वहीं आदित्य, अंकित और आकाश ने फिल्म पुष्पा के हिट गाने ‘श्रीवल्ली’ पर शानदार सामूहिक डांस किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथियों उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी (गोरखपुर), राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल, अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा के संरक्षक श्री बसंतलाल साव (नागपुर), महासभा के अध्यक्ष श्री लालचंद गुप्ता (मुंबई), सीबीआई डायरेक्टर श्री सुबोध जायसवाल की माताजी श्रीमती पार्वती जायसवाल (दिल्ली), राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के राष्ट्रीय सचिव श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट (झांसी), श्री राकेश जायसवाल (इंदौर), संतश्री हरिहर महाराज (वृंदावन), संतश्री स्वामी ओमप्रकाश (दिल्ली), शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू (आगरा) व अन्य अतिथियों ने आयोजन में सहयोग करने वाले समाजबंधुओं एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
समारोह में ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री विपिन बिहारी गुप्ता, सह-संयोजक श्री राजेंद्र प्रसाद (भूटान), श्री राजेंद्र प्रसाद (नेपाल) के साथ ट्रस्ट के श्री रघुवंश प्रसाद, श्री विजय कुमार गुप्ता, श्री देवनाथ प्रसाद, श्री बृजकिशोर प्रसाद, श्री विनोद जायसवाल, श्री राजेश शहाबादी, श्री श्याम सुंदर प्रसाद, श्री राधेश्याम गुप्ता, श्री गोपाल कुमार गुप्ता, श्री दिलीप प्रसाद, श्री भरत प्रसाद गुप्ता, श्री ज्ञान प्रकाश, श्री राकेश जायसवाल, श्री रोहित गुप्ता, श्री संतोष प्रसाद, श्री कामेश्वर प्रसाद, श्री कन्हैया प्रसाद चंपासारी, श्री संतोष जायसवाल, श्री उमेश चौधरी, श्री सनत प्रसाद, श्री मनोज प्रसाद, श्री रोशन गुप्ता, श्री अश्वनी प्रसाद (भोलू), श्री राहुल राज, श्री करणराज, श्री राजकुमार प्रसाद पप्पू, श्री अशोक प्रसाद, श्री अशोक गुप्ता, श्री विजय प्रसाद समेत सभी ट्रस्ट पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस आयोजन में सहयोग करने वाले काठमांडु के विजय कुमार साह, दिलीप कुमार गुप्ता, दीनदयाल साह, मनोज कुमार गुप्ता, रविंद्र प्रसाद, गोपाल गुप्ता, सत्यपाल आर्य, महेंद्र प्रसाद एवं राजेश कुमार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने स्वरूचि भोज का आनंद लिया।
Leave feedback about this